scriptलाखों रुपए लेकर कछुआ मंगाते, फिर मरने की बात कहकर डकार जाते रुपए | Four lakh cheats in the name of turtle business | Patrika News

लाखों रुपए लेकर कछुआ मंगाते, फिर मरने की बात कहकर डकार जाते रुपए

locationसीकरPublished: May 22, 2021 11:07:56 am

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले के पाटन इलाके के नाथूवाला गांव के दो युवकों को कछुए के कारोबार में लाखों के फायदे का सपना दिखाकर चार लाख रुपए ठग लिए गए।

लाखों रुपए लेकर कछुआ मंगाते, फिर मरने की बात कहकर डकार जाते रुपए

लाखों रुपए लेकर कछुआ मंगाते, फिर मरने की बात कहकर डकार जाते रुपए

सीकर/पाटन. राजस्थान के सीकर जिले के पाटन इलाके के नाथूवाला गांव के दो युवकों को कछुए के कारोबार में लाखों के फायदे का सपना दिखाकर चार लाख रुपए ठग लिए गए। वारदात के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी इससे पहले भी थाना इलाके में ही ऐसी ही वारदात को अंजाम देकर सात लाख रुपए की राशि ठग चुका है।

बिजली मिस्त्रियों को दिया झांसा
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी डोकन के पास स्थित नाथूवाला गांव का निवासी किशनलाल बावरिया (20) है। गांव के ही मनोज व दिनेश बिजली फिटिंग का कार्य करते थे। पिछले दिनों वह किशनलाल के घर भी बिजली ठीक करने गए थे। काम के दौरान किशनलाल ने दोनों से जानकारी बढ़ा कर उन्हें कछुवा के कारोबार में मोटी कमाई होने की जानकारी दी। इस पर दोनों किशनलाल के झांसे में आ गए। इसके बाद उन्होंने चार लाख रुपए किशनलाल को दे दिए। आरोपी ने अपने साथियों से कछुआ मंगवा लिया व बाद में कछुआ मर जाने की बात कहकर पैसे लौटाने से मना कर दिया। युवकों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस पर मनोज के पिता किशोरीलाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी किशनलाल बावरिया को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी कर चुका हैं ठगी
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को महंगे दामों में कछुआ बेचकर लाखों रुपए कमाने का झांसा देता है व उनसे पैसे लेकर अपने साथियों से कछुआ मंगवा लेता है। बाद में कछुए के मरने या महंगे दामों में नहीं बिकने की बात कहकर ठगी करता है। आरोपी के खिलाफ 7 लाख 75 हजार रूपये की ठगी का एक अन्य मामला भी पाटन थाने में दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रुपए बरामद करने का प्रयास कर रही है। आरोपी से ठगी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो