ये है मामला
लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चूरू जिला निवासी राजेश सिंह राव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया है कि वह बेरोजगार है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। हरियाणा के फरीदाबाद में रिश्तेदारी होने की वजह से उसका वहां आना- जाना लगा रहता है। इसी दौरान उसका परिचय राहुल नाम के एक शख्स से हुआ। जिसने फरीदाबाद में कार्यालय खोल रखा है। उसने बताया कि राहुल ने उसेसेना में भर्ती करवाने का झांसा दिया। जिस पर उसने विश्वास कर लिया। सितंबर 2020 में जब वह एक शादी के सिलसिले में हापास गांव आया तो राहुल ने उसे फोन कर सेना में भर्ती करवाने की बात कही। अगले ही दिन वह हापास गांव भी आ गया। जहां उसने सेना के आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज दिखाकर उसे नौकरी दिलाने का पूरा भरोसा दिला दिया। नौकरी की एवज में 8 लाख रुपए भी मांगे। जो उसने तीन किश्तों में दे दिए। राजेश ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद राहुल ने राजेश को मेरठ बुलाया। जहंा उसे कैंट एरिया में एक महीने तक रुकवाकर एक महीने तक रखा। सेना के कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाकर यहां भी सेना में जल्द नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाता रहा। यहां उसके साथ अन्य युवक भी थे। आरोप है कि इसके बाद भी वह नियुक्ति दिलाने के नाम पर उसे झांसा देता रहा। लेकिन, लंबे समय तक नियुक्ति नहीं मिली तो उसे ठगी का अहसास हो गया। जिसकी रिपोर्ट उसने लक्ष्मणगढ़ थाने में दर्ज करवाई। थानाधिकारी ने बताया कि राजेश की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।