scriptनिशुल्क योजना में आयरन व टॉनिक, फिर भी गर्भवती महिलाओं को नही मिल पा रहा लाभ | free iron medicine benefits not available for pregnant women in sikar | Patrika News
सीकर

निशुल्क योजना में आयरन व टॉनिक, फिर भी गर्भवती महिलाओं को नही मिल पा रहा लाभ

हाल यह है कई दवाओं के विकल्प मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में होने के बावजूद चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ ऐसा कर रहे हैं।

सीकरJun 10, 2018 / 02:46 pm

vishwanath saini

 pregnant woman

निशुल्क योजना में आयरन व टॉनिक, फिर भी गर्भवती महिलाएं नही मिल पा रही लाभ

सीकर. जिले के सबसे बड़े सरकारी जनाना अस्पताल में प्रसूताओं को बाजार से दवा लेनी पड़ रही है। हाल यह है कई दवाओं के विकल्प मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में होने के बावजूद चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ ऐसा कर रहे हैं। इसका खामियाजा अस्पताल में आने वाली प्रसूताओं के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। खास बात यह है कि अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ और चिकित्सक इसकी जानकारी होने के बावजूद मौन है। ऐसे में मरीजों को निशुल्क दवा योजना का पूरा फायदा नहीं मिल रहा है। गौरतलब है कि जनाना अस्पताल में इन दिनों औसतन दो दर्जन से ज्यादा प्रसव और 180 मरीजों को आउटडोर में देखा जा रहा है।

 

 

नियमित रूप से लेनी जरूरी
गर्भधारण के बाद महिलाओं को आयरन, विटामिन और केल्शियम की दवा नियमित रूप से लेनी होती है। ये दवाएं प्रसव नहीं होने तक महिला को दी जाती है। रोजाना की खुराक में शामिल होने के कारण और बाहर से दवाएं मंगवाने के कारण अधिकांश प्रसूताएं इन दवाओं को नियमित नहीं रख पाती है। जिसका परिणाम प्रसव के समय महिला और परिजनों को खून की कमी के रूप में भुगतना पड़ता है। खून की कमी के कारण प्रसव जोखिम भरा हो जाता है। नवजात की जान को खतरा रहता है।

 

गांवो में प्रतिभाओं को तरासने की जरूरत
चला. पचलंगी की ग्रीन वेली एकेडमी व मातेश्वरी शिक्षण संस्थान में प्रतिभा संमान समारोह हुआ। समारोह में नेशनल लेवल विज्ञान की जयपुर में आयोजित परीक्षा में विद्यालय के कमलेश कुमार सैनी, बंटी सैनी व विज्ञान विषय की प्रतियोगिता, बीकानेर में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के शाहीद, सहबाज ने उच्चतम अंक प्राप्त करने व 12 वीं बोर्ड में कृष्ण कुमार व 8 वीं बोर्ड में सचिन सैनी सहित उच्च अंक लेने वाली प्रतिभाओं व विद्यालय की खेल प्रतिभाओं का नकद पुरस्कार व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संस्थान निदेशक ख्याली राम कुड़ी, सचिव कोयली देवी, शौकीन खान, शिक्षाविद्व गुलाब चन्द कुमावत व फूल चन्द कुड़ी ने विचार व्यक्त किए।

 

 

Hindi News / Sikar / निशुल्क योजना में आयरन व टॉनिक, फिर भी गर्भवती महिलाओं को नही मिल पा रहा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो