scriptचौबीस घंटे होगी बॉयोकेमेस्ट्री जांच | Free operation claim but showpiece turned phaco machine | Patrika News

चौबीस घंटे होगी बॉयोकेमेस्ट्री जांच

locationसीकरPublished: May 21, 2022 07:45:01 pm

Submitted by:

Puran

 
दो टेक्निशियन और एक चिकित्सक लगाया
2017 में हुई थी खरीद, नहीं हुआ ऑपरेशन, गारंटी अवधि निकली

सीकर में चौबीस घंटे होगी बॉयोकेमेस्ट्री जांच

सीकर में चौबीस घंटे होगी बॉयोकेमेस्ट्री जांच

सीकर। शेखावाटी के सबसे बड़े सरकारी जनाना अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। जनाना अस्पताल में मरीजों को बॉयोकेमेस्ट्री की जांच चौबीस घंटे होगी। मरीज और परिजनों को जांच के लिए जिला लैब नहीं आना होगा। अस्पताल में एक चिकित्सक को जांच की मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है। जिससे भर्ती मरीजों के सैम्पल को जिला लैब में नहीं भेजा जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में मरीज की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। जनाना अस्पताल में बॉयोकेमेस्ट्री की सत्रह प्रकार की जांच के लिए शुक्रवार को दो टेक्निशियन और जांच के सटीक परिणाम के लिए एक चिकित्सक को लगाया गया है। इससे जनाना अस्पताल में ही जांच होने से रोजाना चार दर्जन से ज्यादा मरीज व प्रसूताओं को फायदा होगा। साथ ही बॉयोकेमेस्ट्री जांच के लिए जिला लैब पर जांच का दवाब कम होगा। जिससे मरीजों की जांच में लगने वाले समय में कमी आएगी। गौरतलब है कि जनाना अस्पताल के बनने के बाद से प्रबंधन की अनदेखी के कारण मरीजों की बॉयोकेमेस्ट्री जांच शुरू नहीं पाई।
मशीन करवाई इंस्टॉल कल्याण अस्पताल के अधीक्षक डा महेन्द्र कुमार ने बताया कि जनाना अस्पताल में रोजाना का औसतन एक हजार से ज्यादा मरीजों का आउटडोर रहता है और दो दर्जन से ज्यादा औसतन प्रसव होते हैं। इसे देखते हुए हाल में जिला लैब से बायोकेमेस्ट्री की जांच के लिए फुली ऑटोमेटिक मशीन भेजी गई लेकिन वहां के स्टॉफ ने मशीन को स्टॉक में लेने से मना कर दिया। इसे देखते हुए शुक्रवार को इंजीनियर के जरिए जनाना अस्पताल में मशीन को इंस्टॉल करवाया और दो टेक्निशियन और एक चिकित्सक को लगा दिया है। जिससे मरीजों की सुविधा में इजाफा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो