scriptअब शेखावाटी की बेटियां दिखाएंगी खेलों में दमखम, यहां मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण | free summer training camp started in sikar | Patrika News

अब शेखावाटी की बेटियां दिखाएंगी खेलों में दमखम, यहां मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण

locationसीकरPublished: May 24, 2018 06:03:09 pm

Submitted by:

vishwanath saini

उपखंड अधिकारी महला ने कहा कि बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्मणगढ़ का नाम रोशन करें।

girls news

अब शेखावाटी की बेटियां दिखाएंगी खेलों में दमखम, यहां मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण

लक्ष्मणगढ़. रघुनाथ बालिका स्कूल में 21 दिवसीय निशुल्क छात्रा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आगाज बुधवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी व उपखंड अधिकारी अनिल कुमार महला ने किया। उपखंड अधिकारी महला ने कहा कि बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्मणगढ़ का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को वालीबॉल के राष्ट्रीय कोच विष्णू शर्मा, बनवारी वेदी, राजेश शर्मा, बास्केटबॉल कोच रामस्वरूप सैनी, मनोज पांडेय, मार्शल आर्ट कोच प्रीति रावत व बैडमिंटन कोच गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया। संस्था प्रधान गायत्री पोरवाल ने सभी का स्वागत किया। उद्घाटन से पूर्व बास्केटबॉल ग्राउंड पर बास्केटबॉल प्रदर्शन मैच में 14 वर्ष आयु वर्ग टीम ने कड़े संघर्ष में 17 वर्ष आयु वर्ग टीम को 10-8 से हराया। मैच में मीनाक्षी सैनी, यजुवंती सैनी व सुनीता बागड़ी ने सर्वाधिक स्कोर किया। मैच समापन पर विद्यालय प्रबंध समिति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सभी खेल सामग्री व शिक्षा निशुल्क देने की घोषणा की। पोरवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को बास्केटबॉल, बैडमिंटन, योग , कंप्यूटर व आर्ट एंड क्राफ्ट, मार्शल आर्ट व जूड़ो कर्राटे का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।अरावली आई.टी.आई. कॉलेज प्राचार्य विनोद कुमार सहित अनेक स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

 

 

 

मेहन्दी प्रतियोगिता में अनिता नायक प्रथम
सीकर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधाकृष्ण मारू बालिका उमावि में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर में किरण जैन एवं दुर्गेश नन्दनी के नेतृत्व में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अनिता नायक प्रथम, अनिता कुमारी द्वितीय तथा कोमल ठिकिया एवं रंजना तृतीय स्थान पर रही। सीओ स्काउट बसंत लाटा ने बताया कि उषा छीपा ने ब्यूटिशियन के तहत हैयर स्टाइल का प्रशिक्षण दिया। पोट वर्क का प्रशिक्षण सुशीला बुटोलिया एवं रेखा शर्मा, साज सज्जा का प्रशिक्षण नन्दिरा परवीन,नीलम छीपा,वर्षा जादम एवं राजकुमार सोनी सीखा रहे है । सिलाई,बुनाई कढाई साजसज्जा, पेन्टिग, रंगोली व कार्टून मेकिंग पोटवर्क व पेपर मेषी कार्य , एक्यूप्रेशर चिकित्सा, सॉफट टॉयज, संगीत व वाद्ययन्त्र, स्केटिंग, मेहन्दी, पाक कला, बैग मैकिंग, कम्प्यूटर, स्पोकन इग्लिश एव लेख सुधार, जूडो कराते, आत्मरक्षा, धरेलू नुस्खे, ब्यूटिशियन, नृत्य ,आरी तारी, वाद विवाद प्रतियोगिता, नाटक, इनडोर खेल, योगा व प्रणायाम, आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो