scriptFriend was putting pressure on the girl for wrong work in sikar | सोशल मीडिया फ्रेंड युवती पर बना रहा था गलत काम का दबाव, नहीं मानने पर घर में घुसकर किया अपहरण का प्रयास | Patrika News

सोशल मीडिया फ्रेंड युवती पर बना रहा था गलत काम का दबाव, नहीं मानने पर घर में घुसकर किया अपहरण का प्रयास

locationसीकरPublished: Oct 12, 2022 12:53:16 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

राजस्थान के सीकर जिले में सोशल मीडिया पर दोस्त बना एक युवक युवती पर गलत काम के लिए दबाव बना रहा था।

सोशल मीडिया फ्रेंड युवती पर बना रहा था गलत काम का दबाव, नहीं मानने पर घर में घुसकर किया अपहरण का प्रयास
सोशल मीडिया फ्रेंड युवती पर बना रहा था गलत काम का दबाव, नहीं मानने पर घर में घुसकर किया अपहरण का प्रयास

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोशल मीडिया पर दोस्त बना एक युवक युवती पर गलत काम के लिए दबाव बना रहा था। जब उसने इन्कार किया तो आरोपी अपने दोस्तों के साथ उसके घर में घुस गया। आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड करते हुए हत्या के इरादे से उसके अपहरण की कोशिश की। परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तो 10 घंटे में ही दो आरोपी बीड़ से पकड़ लिये गए। सदर थानाधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भुमाबासनी निवासी विजेंद्र ढाका (22) और कैलाश ढाका (29) है। जिन पर पीडि़ता के घर से गहने व नगदी लूटने का भी आरोप है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.