scriptमेडिकल की दुकान पर सीखा काम, फर्जी डॉक्टर बन लेने लगा एक लाख सैलेरी | Froud doctor in sikar | Patrika News

मेडिकल की दुकान पर सीखा काम, फर्जी डॉक्टर बन लेने लगा एक लाख सैलेरी

locationसीकरPublished: Jun 24, 2019 02:44:12 am

Submitted by:

Narendra

फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर डॉक्टर की नौकरी हासिल की थी

sk

skk

पलसाना. कस्बे के गोवटी रोड स्थित कृष्ण कन्हैया अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बनकर मरीज देखने वाले डॉक्टर ने फर्जी डिग्री हथियाने के साथ पैन कार्ड व बैंक खाता खुलवाने के लिए भी फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले मेडिकल स्टोर पर काम किया और इसके बाद थोड़ा बहुत दवा का ज्ञान हुआ तो फर्जी डिग्री लगाकर डॉक्टन बन बैठा। लेकिन, हार्ट के मरीज की जांच करने के दौरान आरोपी पकड़ में आ गया और फर्जी वाडे़ का खुलासा हुआ। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपित मानसिंह बघेल ने मनोज कुमार के नाम से फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर डॉक्टर की नौकरी हासिल की थी। इसके अलावा आरोपी ने अपने अन्य दस्तावेज भी फर्जी तरीके से मनोज कुमार के नाम से ही तैयार कर रखे थे। आरापी का पैन कार्ड, बैंक खाता भी मनोज कुमार के नाम से ही है। इस पर अस्पताल प्रबंधन भी गच्चा खा गया और आरोपी के बारे में उनको पता नहीं लग पाया।
पहले भी कर चुका है कई जगह नौकरी
१०-१२ साल पहले आगरा में ही एक मेडीकल की दुकान पर काम करता था। इसके बाद उसने आगरा में ही खुद का एक क्लीनिक खोल लिया। इसके बाद आरोपित ने फर्जी डिग्री तैयार करली और चिकित्सक बनकर दूसरी जगहों पर नौकरी करने गया गया। सामने आया है कि इससे पहले भी आरोपी कई अन्य अस्पतालों में फर्जी डाक्टर बनकर सेवाएं दे चुका है। पुलिस अब पड़ताल कर जानकारी जुटा रही है कि इसके पीछे कोई गिरोह तो काम नहीं कर रहा है। जो कि, इस प्रकार की डिग्रियां तैयार करता हो और बदले में रुपए एेंठता हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो