सीकर

पूरी गर्मी ट्रिपिंग होती रही, सीएम ने फटकारा तो जागे अफसर

छापेमार कार्रवाई कर 40 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

सीकरJun 19, 2019 / 05:37 pm

Vinod Chauhan

पूरी गर्मी ट्रिपिंग होती रही, सीएम ने फटकारा तो जागे अफसर

सीकर. जिलेभर में विद्युत छीजत का आंकड़ा लगातर बढऩे के बाद निगम अभियंताओं को वीसीआर की याद आई है। निगम अभियंताओं ने मंगलवार को लगातार छापेमार कार्रवाई कर 40 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। विजिलेंस विंग के अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार जोशी ने छह स्थानों पर बिजली चोरी पकडक़र लगभग आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लगभग छह महीने बाद निगम अभियंताओं ने एक साथ पिछले पांच दिनों में वीसीआर भरी है।
बिजली थाना पुलिस करेगी पूछताछ
विजिलेंस विंग के अलावा अन्य विद्युत थाना पुलिस भी चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से पूछताछ करेगी। जिले के सभी अभियंताओं ने विद्युत थाने में बिजली चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। विद्युत थाना पुलिस ने बताया कि धोद इलाके से जब्त ट्रांसफार्मर वाले मामले में भी जांच जारी है।
अभियंताओं की 47 टीम एक साथ उतरी गांव-ढाणियों में
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की शिकायतों के बाद सीएम के सख्त एक्शन को देखते हुए प्रदेश की बिजली कंपनियों ने अभियंताओं को गांव-ढाणियों में दौड़ा दिया है। सीकर के अधीक्षण अभियंता विद्याद्यर सिंह व अधिशाषी अभियंता नरेन्द्र गढ़वाल सहित अन्य 47 अधिकारियों की टीम ने गांव-ढाणियों में जाकर जीएसएस का निरीक्षण किया। वहीं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सप्लाई की स्थिति जानी। इस दौरान अधिकारियों ने खराब ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदलने, जर्जर बिजली पोलों को बदलने, अटके हुए कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों की टीम बुधवार व गुरुवार को भी निरीक्षण करेगी।
फोन नहीं उठाए तो करेंगे कार्रवाई
बिजली उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाने वाले अभियंताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डिस्कॉम स्तर से भी ऐसे अभियंताओं पर निगरानी रखी जा रही है। यदि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर समाधान नहीं हो पा रहा है तो एसई कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करा सकते है।
होटल व आरओ प्लांटों पर कार्रवाई
विजिलेंंस के अभियंता ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जिले में हाइवे किनारे के कई होटल व आरओ प्लांट में काफी बिजली चोरी हो रही है। अधीक्षण अभियंता विद्याद्यर सिंह के निर्देश पर विजिलेंस टीमों ने छापेमार कार्रवाई कर बिजली चोरी पकड़ी है।
आज चार घंटे बिजली कटौती
बुधवार को कई क्षेत्रों में चार घंटे बिजली कटौती रहेगी। सुबह सात से ग्यारह बजे तक राधाकिशनपुरा, धनजी कोठी, मोड़ी कोठी, वंदेमातरम चौक, पुरोहित की ढाणी, आरआर एकेडमी, यादव कॉलोनी, लाल सिंह कॉलोनी, आरटीओ ऑफिस, विक्रम गैस गौदाम, नवज्योति स्कूल, सैनी नगर, पोल फैक्ट्री एरिया, धन्वंतरि कॉलेज, पिपराली बाईपास इलाके में सप्लाई बंद रहेगी।

Home / Sikar / पूरी गर्मी ट्रिपिंग होती रही, सीएम ने फटकारा तो जागे अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.