सीकरPublished: Feb 20, 2023 11:56:50 am
Sachin Mathur
सीकर. जिले के धोद थाना इलाके में शादी में आई 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी 10 दिन में ही गिरफ्तार कर लिया है।
सीकर. जिले के धोद थाना इलाके में शादी में आई 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी 10 दिन में ही गिरफ्तार कर लिया है। एसपी करण शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी जयपुर का मुहाना मंडी थाना इलाके की कच्ची बस्ती निवासी मान्या उर्फ मान सिंह बिदावत पुत्र बाबुलाल सांसी (32) तथा जयसिंहपुरा खोर निवासी टिम्मा उर्फ मुकेश कुमार पुत्र नेनूराम सांसी है। टिम्मा को सूरत, गुजरात तथा मान्या को दिल्ली से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर ऑफिसर स्कीम में मामले को जल्द निस्तारित करवाया जाएगा। गौरतलब है कि 9 फरवरी को मौसी की बेटी की शादी में आई नाबालिग ने रिपोर्ट दी थी कि रात 10-11 बजे टेंट के पास बिस्तर पकड़ाते समय तीन बदमाश उसका गाड़ी में अपहरण कर ले गए थे। कुछ दूरी पर ले जाकर उनमें से दो बदमाशों ने उसके साथ बलात्कार किया। इनमें से मुख्य आरोपी जयपुर के मुहाना मंडी थाना इलाके की कच्ची बस्ती निवासी करण सांसी पुत्र जगदीश प्रसाद (22) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब दूसरे आरोपी टिम्मा व वाहन चालक मान्या को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।