scriptGang rape after kidnapping a minor who came to the wedding | शादी में आई नाबालिग का अपहरण कर गैंग रेप, तीन गिरफ्तार | Patrika News

शादी में आई नाबालिग का अपहरण कर गैंग रेप, तीन गिरफ्तार

locationसीकरPublished: Feb 20, 2023 11:56:50 am

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. जिले के धोद थाना इलाके में शादी में आई 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी 10 दिन में ही गिरफ्तार कर लिया है।

शादी में आई नाबालिग का अपहरण कर गैंग रेप, तीन गिरफ्तार
शादी में आई नाबालिग का अपहरण कर गैंग रेप, तीन गिरफ्तार

सीकर. जिले के धोद थाना इलाके में शादी में आई 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी 10 दिन में ही गिरफ्तार कर लिया है। एसपी करण शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी जयपुर का मुहाना मंडी थाना इलाके की कच्ची बस्ती निवासी मान्या उर्फ मान सिंह बिदावत पुत्र बाबुलाल सांसी (32) तथा जयसिंहपुरा खोर निवासी टिम्मा उर्फ मुकेश कुमार पुत्र नेनूराम सांसी है। टिम्मा को सूरत, गुजरात तथा मान्या को दिल्ली से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर ऑफिसर स्कीम में मामले को जल्द निस्तारित करवाया जाएगा। गौरतलब है कि 9 फरवरी को मौसी की बेटी की शादी में आई नाबालिग ने रिपोर्ट दी थी कि रात 10-11 बजे टेंट के पास बिस्तर पकड़ाते समय तीन बदमाश उसका गाड़ी में अपहरण कर ले गए थे। कुछ दूरी पर ले जाकर उनमें से दो बदमाशों ने उसके साथ बलात्कार किया। इनमें से मुख्य आरोपी जयपुर के मुहाना मंडी थाना इलाके की कच्ची बस्ती निवासी करण सांसी पुत्र जगदीश प्रसाद (22) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब दूसरे आरोपी टिम्मा व वाहन चालक मान्या को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.