राहुल गांधी से की कमान संभालने की गुजारिश
नीमकाथाना और डाबला स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में भी कार्यकर्ताओं ने जमकर जयकारे लगाए। नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राहुल गांधी से पार्टी की कमान संभालने का आग्रह भी किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए कृपया आप ही पार्टी की कमान संभालें।
चेतक एक्सपे्रस से पहुंचे, मोदी को ट्रेन में बुलाकर किया संवाद
राहुल गांधी के चेतक एक्सप्रेस से दिल्ली से उदयपुर जाते समय डाबला रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले स्वागत हुआ। यहां नीमकाथाना के पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा की अगुवाई में स्वागत किया गया। वहीं नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी की अगुवाई में स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी ने विधायक मोदी से लगभग 40 सैकण्ड संवाद भी किया। राहुल ने नीमकाथाना विधायक को ट्रेन में बुला लिया। इस दौरान दोनों के बीच संक्षिप्त बातचीत भी हुई। विधायक ने राहुल गांधी से पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया। वहीं राहुल गांधी ने विधायक से कहा कि इतनी रात स्वागत के लिए आए पूरे राजस्थान का आभार। वहीं रींगस सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी देर रात राहुल गांधी के स्वागत का कार्यक्रम है। चेतक एक्सप्रेस की दो बोगी में गांधी परिवार के सदस्य दिल्ली से रवाना हुए है। ट्रेन से राहुल गांधी के आने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने देर शाम जाब्ता लगा दिया था। डाबला सरपंच सागरमल यादव, राजेश सैनी, कमल सैनी, सरपंच अनिल कुमार, नरेन्द्र सैनी, दीपेन्द्र लूणीवाल मौजूद रहे।
दिन में मिली अनुमति, शाम को राहुल को मैसेज
राहुल गांधी के ट्रेन से आने का कार्यक्रम पहले से तय था। लेकिन राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर पहले स्वागत का कार्यक्रम नहीं था। स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश पदाधिकारियों को फोन कर गांधी के स्वागत करने का प्रस्ताव रखा था। शाम को राहुल गांधी को राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने रेलवे स्टेशनों पर स्वागत के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यकर्ताओं से मिलाया हाथ, दुबारा आने का आग्रह
राहुल गांधी ने नीमकाथाना व डाबला रेलवे स्टेशन पर कई कार्यकर्ताओं से हाथ भी मिलाया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने दुबारा नीमकाथाना आने को लेकर नारेबाजी की तो गांधी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।