बीच रास्तों में खड़े पोल हटाए
ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के बीच में लग रहे बिजली के पोलों को साइड में करवाने की जनप्रतिनिधियों ने सदन में मांग उठाई। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरमत करवाने की भी सदन में मांग उठाई गई। झुंझुनूं जिला से भगेगा स्टेशन तक डंपरों से लाई जा रही रोड़ी से अंटाला रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि इस रोड को बनाए हुए कुछ ही दिन हुए हैं। जनप्रतिनिधियों ने सदन में कहा कि डंपर चालक टोल बचाने के फेर में अंटाला रोड से ओवरलोड डंपर भरकर लाते हैं, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
जनप्रतिनिधियों का करते रहे इंतजार
अभी तक मीटिंग में अधिकारी नहीं आने का मुद्दा उठता आया। इस बार हमेशा से विपरित हुआ। सभी अधिकारी सुबह 11 बजे मीटिंग हॉल में आकर बैठ गए और मीटिंग शुरू होने का इंतजार करते रहे।बिजली कटौती को लेकर मीटिंग में जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र में बिजली बचत करने को विधायक मोदी ने आग्रह किया। पेयजल को लेकर उन्होंने पीएचडी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि जिस इलाकों में टैंकर शुरू नहीं हुए। उसमे जल्द टैंकर शुरू करवाएं। साथ ही शहर में टैंकर शुरू करने की जल्द योजना बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। गांवड़ी स्थित बांध इलाके में चल रही खानों के प्रकरण में जनप्रतिधियों ने ठोस कार्रवाई करने की सदन में मांग उठाई। इस पर एसडीएम गुप्ता ने एएमई अमीचंद धुवारिया को मामले में जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने को कहा।
किस विभाग को मिला कितना समय
विभाग समय
पीडब्ल्यूडी 4 मिनट
पीएचडी 15 मिनट
विद्युत निगम 3 मिनट
मेडिकल 4 मिनट
वन विभाग 4 मिनट
खनन 37 मिनट
शिक्षा 2 मिनट
समाज कल्याण 1 मिनट
पंचयती राज 2 मिनट