आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया धरना
पलसाना. कस्बे में जलदाय विभाग के सामने पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना मंगलवार को दूसरे दिन आश्वासन के बाद हटा लिया गया। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि पुराना बाजार में राम भवन के पास विभाग की ओर से नई पाइपलाइन नहीं डाली गई है, जबकि संपूर्ण कस्बे में नई पाइपलाइन डाली गई। ऐसे में कई घरों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। अब विभाग के अधिकारियों ने इस समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। इसके बाद धरने पर बैठे लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंतिमा कुमावत ने बताया कि नई पाइपलाइन डालने के लिए लोगों को कभी मना नहीं किया था, लेकिन वह हाई जोन की लाइन से कनेक्शन लेना चाह रहे थे, वह संभव नहीं था। अब रघुनाथ जी का मंदिर के पास जहां पुरानी पाइप लाइन है वहां नई पाइपलाइन की मांग की जा रही है। उसका शीघ्र ही समाधान करवा दिया जाएगा।