युवती के पिता की उद्योग नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार वारदात छह जून की रात की है। रिपोर्ट में बताया कि सात जून की सुबह जब वह उठे तो उन्हें बेटी कमरे से गायब मिली। कमरे का सामान भी बिखरा हुआ मिला। हर जगह तलाशने पर भी जब बेटी का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद जब वे वापस घर लौटे तो सामान की जांच करने पर उन्हें कमरे की अलमारी और बक्से में रखे 7 तौला सोने के गहने व 80 हजार रुपए भी गायब मिले। इसी दौरान उनकी बात पड़ोसी से हुई तो उसने अपने दोस्त द्वारा युवती को भगा ले जाने की बात कही। उसने बताया कि उसके एक दोस्त ने ही इसके लिए उसे ही एक नशीले पदार्थ की थैली देकर युवती के घर में पेड़ के पास फेंकने को कहा था। जिसे बाद में उसनेे उठा लिया और खाने में मिलाकर घरवालों को खिला दिया। इसके बाद वह उसे रात को लेकर फरार हो गया।
रिपोर्ट में पिता ने आरोपी के घरवालों पर भी मिलीभगत व धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जब आरोपी किशोर के परिजनों से बात की तो उन्होंने भी धमकी देना शुरू कर दिया। जातिसूचक गाली देते हुए उसकी मां व भाई ने कहा कि वह अपनी बेटी की तलाश करना बंद कर दे। आरोप है कि उन्होंने ये तक कहा कि उन्होंने ही उसकी बेटी को ऐसी जगह छिपाया है कि वह उसे कभी नहीं ढूंढ सकेंगे। पिता ने बेटी के साथ अनहोनी का अंदेशा भी जताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।