scriptGirls college and hostel building will be built at a cost of 8.91 cror | VIDEO: 8.91 करोड़ की लागत से बनेगा गर्ल्स कॉलेज व छात्रावास का भवन, बालिकाओं को मिलेगी सुविधाएं | Patrika News

VIDEO: 8.91 करोड़ की लागत से बनेगा गर्ल्स कॉलेज व छात्रावास का भवन, बालिकाओं को मिलेगी सुविधाएं

locationसीकरPublished: Feb 11, 2023 08:00:26 pm

Submitted by:

Mukesh Kumawat

सीकर/श्रीमाधोपुर. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आवंटित भूमि परिसर में शनिवार को विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने 4.50 करोड़ की लागत से सरकारी गल्र्स कॉलेज भवन व 4.41 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन का शिलान्यास किया।

VIDEO: 8.91 करोड़ की लागत से बनेगा गर्ल्स कॉलेज व छात्रावास का भवन, बालिकाओं को मिलेगी सुविधाएं
VIDEO: 8.91 करोड़ की लागत से बनेगा गर्ल्स कॉलेज व छात्रावास का भवन, बालिकाओं को मिलेगी सुविधाएं

सीकर/श्रीमाधोपुर. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आवंटित भूमि परिसर में शनिवार को विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने 4.50 करोड़ की लागत से सरकारी गल्र्स कॉलेज भवन व 4.41 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन का शिलान्यास किया। गल्र्स कॉलेज पिछले बजट में मिली थी। वर्तमान में गल्र्स कॉलेज नगरपालिका के सामने बालिका स्कूल भवन में चल रही है। 4.50 करोड़ की लागत से भवन निर्माण होने के बाद बालिकाओं को अध्ययन करने में सुविधा होगी। विधायक शेखावत ने कहा कि वे जब विधायक बने उसी समय से बालिका शिक्षा को लेकर उनके मन में एक ललक थी कि बालिकाओं के लिए शिक्षा में अच्छा काम किया जाए। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जो मिडिल स्कूल थी उनको माध्यमिक मेंए माध्यमिक को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाया व बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले यही इच्छा लेकर श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़ में सरकारी गल्र्स कॉलेज खुलवाई है। एक शिक्षित बालिका दो परिवारों का उद्धार करती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.