scriptGOOD NEWS: 518 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, मौत का आंकड़ा भी घटा | GOOD NEWS: 518 corona patients become recover, death rate also reduced | Patrika News

GOOD NEWS: 518 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, मौत का आंकड़ा भी घटा

locationसीकरPublished: May 05, 2021 07:06:39 pm

Submitted by:

Sachin

(Good News: 518 corona patients become recover, death rate also reduced) राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना को लेकर खुशखबर है। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बुधवार को पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आधे से भी कम 3 तक पहुंच गया है।

GOOD NEWS: 518 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, मौत का आंकड़ा भी घटा

GOOD NEWS: 518 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, मौत का आंकड़ा भी घटा

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना को लेकर खुशखबर है। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बुधवार को पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आधे से भी कम 3 तक पहुंच गया है। वहीं, कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी सबसे ज्यादा 518 मिली है। हालांकि इस बीच 561 नए कोरोना मरीज भी मिले हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 7 हजार 36 हो गया। जिनका सांवली के कोविड सेंटर सहित विभिन्न अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटर में उपचार चल रहा है।

तीन कोरेाना मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से बुधवार को तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि श्रीमाधोपुर ब्लॉक के आभावास के 45 वर्षीय पुरुष तथा सीकर के वार्ड 2 की 55 वर्षीय महिला की 3 मई को सांवली कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। इसी तरह दांता ब्लॉक के खूड़ गांव के 31 वर्षीय युवक ने बुधवार को मित्तल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


शहर में 106 पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के अनुसारा बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सीकर शहर में 106 मिले। इसके अलावा फतेहपुर में 113, खण्डेला में 85, कूदन में 50, लक्ष्मणगढ़ में 77, नीमकाथाना में 11, पिपराली में 50, श्रीमाधोपुर में 11 और दांता ब्लॉक में 58 नए कोरोना मरीज मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 69 हजार 912 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 11 हजार 526 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव व 54 हजार 146 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

2 हजार 334 सैंपल लिए
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरेाना जांच के लिए बुधवार को जिलेभर से 2 हजार 334 सैंपल लिए गए हैं। जिसके बाद जिले में कुल 4 हजार 240 सैम्पल की जांच लंबित हेा गई है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 31 हजार 96 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 20 हजार 987 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से 13 हजार 756 मरीज स्वस्थ हो चुके हैंं।


सर्वे जारी
इधर, कोरोना संक्रमण पर काबू के लिए स्वास्थ्य विभाग का सर्वे लगातार जारी है। स्वास्थकर्मी घर-घर सर्वे कर सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त लोगों की पहचान कर उनकी सैम्पलिंग कर रहे हैं। संक्रमितों को दवा भी पहुंचा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो