अच्छी खबर: खेतों में अब लहराएगा एलोवेरा और इसबगोल
सीकरPublished: Sep 13, 2023 11:36:49 am
प्रदेश में गहराते भूजल और खेती की बढ़ती लागत को देखते हुए किसानों की आय बढ़ाने के लिए औषधीय पौधों की खेती करवाई जाएगी। राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत प्रदेश के 21 जिलाें के


अच्छी खबर: खेतों में अब लहराएगा एलोवेरा और इसबगोल,अच्छी खबर: खेतों में अब लहराएगा एलोवेरा और इसबगोल
प्रदेश में गहराते भूजल और खेती की बढ़ती लागत को देखते हुए किसानों की आय बढ़ाने के लिए औषधीय पौधों की खेती करवाई जाएगी। राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत प्रदेश के 21 जिलाें के छह सौ हेक्टैयर में गुग्गुल, इसबगोल, सोना मुखी, अश्वगंधा, ग्वारपाठा, आंवला, तुलसी, सफेद मूसली की खेती करवाई जाएगी। अच्छी बात है कि किसानों के समूह की ओर से की जाने वाली औषधीय पौधों की खेती पर लागत का तीस प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। वहीं अनुदान के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।