scriptRajasthan News: खाटूश्यामजी भक्तों के लिए खुशखबरी, ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान | Good news electricity lines and cables installed in the Khatushyamji temple premises will soon be laid underground | Patrika News
सीकर

Rajasthan News: खाटूश्यामजी भक्तों के लिए खुशखबरी, ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Khatushyam Temple Sikar: बाबा श्याम के दर्शन करने खाटूश्याम मंदिर पहुंचे राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बड़ा ऐलान किया है।

सीकरSep 19, 2024 / 07:55 pm

Suman Saurabh

Good news electricity lines and cables installed in the Khatushyamji temple premises will soon be laid underground
खाटूश्यामजी भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बाबा श्याम के दर्शन करने खाटूश्याम मंदिर पहुंचे राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बड़ा ऐलान किया है। उर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग की योजना के अनुसार खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में लगी सभी बिजली लाइनों और केबलों को जल्द ही भूमिगत कर दिया जाएगा। मंदिर परिसर के उन मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जहां श्रद्धालु ऊंची पताकाएं लेकर चलते हैं। दरअसल, ऊर्जा राज्य मंत्री गुरुवार (19 सिंतबर) को खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पूजा-अर्चना की।

पिछले दिनों मंदिर परिसर में करंट लगने से हुई थी एक व्यक्ति की मौत

गौरतलब है कि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। हाल ही में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में खाटू श्याम मंदिर के पास बिजली का झटका लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसे लेकर मंदिर प्रबंधन ने चिंता जाहिर की। गुरुवार को उर्जा मंत्री के मंदिर आगमन पर कमेटी सदस्यों ने घटना से अवगत कराया। अब इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए उन्होंने खाटू श्याम मंदिर के पास कस्बे की बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Sikar / Rajasthan News: खाटूश्यामजी भक्तों के लिए खुशखबरी, ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो