अच्छी खबर: अब पशुओं के स्वास्थ्य और पशुपालक का बनेगा रेकार्ड
सीकरPublished: Nov 04, 2023 11:25:06 am
प्रदेश में पशुपालन विभाग भी अब पशुओं ओर पशुपालकों का रेकार्ड तैयार करने की कवायद करेगा। जिसके जरिए अधिकारी एक क्लिक के जरिए सभी पशुओं का उपचार और बिक्री संबंधी रेकार्ड देख सकेंगे। जिसका सबसे ज्यादा फायदा आगामी दिनों में पशुओं के लिए बनने वाली योजनाओं को तैयार करने में होगा।


अच्छी खबर: अब पशुओं के स्वास्थ्य और पशुपालक का बनेगा रेकार्ड
प्रदेश में पशुपालन से जुडे़ पशुपालक व उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। पशुपालन विभाग भी अब पशुओं ओर पशुपालकों का रेकार्ड तैयार करने की कवायद में जुट गया है। इसके लिए पशुपालक को विभाग के कर्मचारियों के पास भारत एप पर पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन के लिए संबंधित के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी बताने के साथ ही पंजीयन हो जाएगा। जिसके जरिए अधिकारी एक क्लिक के जरिए सभी पशुओं का उपचार और बिक्री संबंधी रेकार्ड देख सकेंगे। जिसका सबसे ज्यादा फायदा आगामी दिनों में पशुओं के लिए बनने वाली योजनाओं को तैयार करने में होगा।
भारत एप में होगा पंजीयन
एप पर एंट्री करवाने के लिए संबंधित के पास ओटीपी आएगा। एप पर पंजीयन होने के बाद पशुपालक के सभी पशुओं की नस्ल, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान सहित किसी भी उपचार के बारे में एंट्री की जाएगी। जिससे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पशुपालकों को समय-समय पर मिल सके। अच्छी बात है कि एप पर पंजीयन के आधार पर ही किसी भी प्रकार का टीकाकरण या उपचार संबंधी दवा की जरूरत पंजीयन संख्या के आधार पर भेजी जाएगी। अच्छी बात भी किसी भी कारणवश पंजीयन संख्या को घटाने या बढ़ाने की सुविधा पर एप पर होगी।
हर ब्लॉक में मिलेगा प्रशिक्षण
उपनिदेशक डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से जिले के सभी ब्लॉक में भारत एप के बारे में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ब्लॉक कार्यालय धोद के अधिकारियों को गुरुवार को भारत अप का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. राजेंद्र चिरानिया डॉ. मुकेश कुमावत डॉ. महावीर करी, डॉ. वीरेंद्र ढाका, डॉ. भरत सिंह डॉ. सुनील,डॉ. मुकेश ख्यालिया, डॉ. हेमंत रोहिल्ला डॉक्टर जगदीश मूंड आदि उपस्थित रहे।