सीकरPublished: Jan 27, 2023 12:37:11 pm
Ajay Sharma
दुबारा दस्तावेज सत्यापन कराया तो पकड़ में आया फर्जीवाड़ा
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में कक्षा दसवीं की जाली अंकतालिकाओं के जरिए नौकरी हासिल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब सीकर जिले में भी चार अभ्यर्थियों के कक्षा दसवीं की अंकतालिका जाली होने पर सीकर कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। चारों अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों के साथ उत्तरप्रदेश के एक बोर्ड की कक्षा दसवीं की अंकतालिका लगाई थी। इस संबंध में सीकर के डाकघर अधीक्षक आलोक कुमार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी डाक विभाग की इस भर्ती में 20 से अधिक जाली अंकतालिका प्रदेशभर में सामने आ चुकी है।