scriptGood News: सरकार फ्री देगी काम्पीटिशन एग्जाम की कोचिंग, आवेदन शुरू | Government will give free coaching for competition exam, application s | Patrika News

Good News: सरकार फ्री देगी काम्पीटिशन एग्जाम की कोचिंग, आवेदन शुरू

locationसीकरPublished: Jul 05, 2022 01:11:00 pm

Submitted by:

Ajay

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के निशुल्क कोचिंग के लिए सोमवार से आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए विद्यार्थी 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Good News: सरकार फ्री देगी काम्पीटिशन एग्जाम की कोचिंग, आवेदन शुरू

Good News: सरकार फ्री देगी काम्पीटिशन एग्जाम की कोचिंग, आवेदन शुरू

Government will give free coaching for competition exam, application starts सीकर. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के निशुल्क कोचिंग के लिए सोमवार से आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए विद्यार्थी 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आठ लाख वार्षिक आय वाले विद्यार्थी योजना में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ यथासंभव दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है। विद्यार्थियों को जाति प्रमाण, मूल निवास प्रमाण पत्र व आय घोषणा पत्र जनाधार कार्ड में अद्यतन, लिंक करना होगा। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के बाद मैरिट जारी कर दी जाएगी।। मेरिट के साथ ही 10 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

इनकी मिलेगी कोचिंग

योजना में आईएएस, आरएएस, सब इंस्पेक्टर, रीट, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लेट, सीए-सीएस एवं सीएमए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। इसमें 15 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। आवेदन यथासंभव पोर्टल पर स्वत: सत्यापित किए जाएंगे ताकि आवेदन का तत्काल सत्यापन हो सकेगा।

आज एनिमिया की स्क्रीनिंग

सीकर. शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों व शिक्षण संस्थाओं में शक्ति दिवस मनाया जा रहा है। बच्चों, किशोर किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती व धात्री महिलाओं में एनीमिया को कम करने और एनीमिया नियंत्रण के लिए स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबिन की जांच, उपचार के बारे में बताया जा रहा है। एसीएमएचओ डा हर्षल चौधरी ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों कक्षा एक से पांच के सभी बालक बालिकाओं को साप्ताहिक आयरन की गुलाबी गोली खिलाई जा रही है। कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आयरन की गोली खिलाने के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं को चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयरन की गोलियों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही आमजन को आयरन प्रोटीन और विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो