VIDEO. राज्यपाल मिश्र ने किए खाटूश्यामजी व सालासर बालाजी के दर्शन
(Governor kalraj Mishra visited Khatushyamji and Salasar Balaji) राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को खाटूश्याजी व सालासर दौरे पर रहे। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर से सुबह कार से रवाना होकर करीब 11 बजे परिवार सहित खाटूश्यामजी पहुंचे।
सीकर. राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को खाटूश्याजी व सालासर दौरे पर रहे। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर से सुबह कार से रवाना होकर करीब 11 बजे परिवार सहित खाटूश्यामजी पहुंचे। जहां करीब 20 मिनट वह होटल लखदातार में रुके। इसके बाद बाबा श्याम के मंदिर पहुंचे। यहां श्याम बाबा को शीश नवाने के साथ उन्होंने परिवार सहित पूजा अर्चना की। राज्यपाल मिश्र का यहां श्रीश्याम मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत- सम्मान किया गया है। उन्होंने यहां श्याम मंदिर की व्यवस्थाओं के प्रति लिखित संतुष्टि भी जाहिर की। इसके बाद वे सीकर रवाना हो गए। यहां जयपुर रोड स्थित सर्किट हाउस में कुछ देर ठहरने के बाद वे सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए रवाना हो गए। सालासर बालाजी के दर्शनों के बाद वह फिर सीकर के सर्किट हाउस रुकते हुए जयपुर के लिए रवाना हुए। सीकर में इस दौरान कलक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज