बेटी की शादी का झांसा देकर 1.60 लाख नकद, सोना-चांदी के जेवरात हड़प
सीकरPublished: May 12, 2023 11:57:15 am
नागौर निवासी एक जने ने बेटी का निकाह सीकर निवासी युवक से करने की कह कर 1.60 लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, कपड़े आदि ले लिए।
सीकर. नागौर निवासी एक जने ने बेटी का निकाह सीकर निवासी युवक से करने की कह कर 1.60 लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, कपड़े आदि ले लिए। रुपए लेते ही परिवार निकाह करने से मुकर गया। इस पर युवती की मांग ने कोतवाली थाना में धोखाधड़ी करने व रुपए व जेवरात नहीं लौटाने का मामला दर्ज करवाया है।