scriptGrabbed 1.60 lakh cash, gold and silver jewelery on the pretext of daughter marriage | बेटी की शादी का झांसा देकर 1.60 लाख नकद, सोना-चांदी के जेवरात हड़प | Patrika News

बेटी की शादी का झांसा देकर 1.60 लाख नकद, सोना-चांदी के जेवरात हड़प

locationसीकरPublished: May 12, 2023 11:57:15 am

Submitted by:

Nupur Sharma

नागौर निवासी एक जने ने बेटी का निकाह सीकर निवासी युवक से करने की कह कर 1.60 लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, कपड़े आदि ले लिए।

photo_2023-05-12_11-55-04.jpg
सीकर. नागौर निवासी एक जने ने बेटी का निकाह सीकर निवासी युवक से करने की कह कर 1.60 लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, कपड़े आदि ले लिए। रुपए लेते ही परिवार निकाह करने से मुकर गया। इस पर युवती की मांग ने कोतवाली थाना में धोखाधड़ी करने व रुपए व जेवरात नहीं लौटाने का मामला दर्ज करवाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.