scriptसीकर जिले की नन्ही सी दोहिती ने राष्ट्रीय जूनियर घुड़ सवारी में लहराया विजय का ध्वज,बनी मिसाल | grand daugther of sikar winner in national junior horse riding | Patrika News

सीकर जिले की नन्ही सी दोहिती ने राष्ट्रीय जूनियर घुड़ सवारी में लहराया विजय का ध्वज,बनी मिसाल

locationसीकरPublished: Jan 02, 2018 01:54:25 pm

Submitted by:

vishwanath saini

इस दौरान आयोजित हुए समापन समारोह में मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हे पदक प्रदान किए

sikar news
पलसाना. कस्बे की दोहिती भूमिका राठौड़ ने राष्ट्रीय जूनियर घुड़ सवारी प्रतियोगिता (मध्य भारत जूनियर घुड़ सवारी प्रतियोगिता) के चिल्ड्रन ग्रुप द्वितीय में कांस्य पदक जीता है। भोपाल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में भूमिका ने व्यक्तिगत स्पर्दा में कांस्य और उसकी टीम ने रजत पदक जीता है।
इससे पहले पिछले साल भी भूमिका की टीम ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। इस दौरान आयोजित हुए समापन समारोह में मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हे पदक प्रदान किए। भूमिका के पिता महिपालसिंह राठौड राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल में है।
अभी वो खडकवासला राष्ट्रीय डिफेंस अकेडमी पुणे में सेवारत है और भूमिका भी इसी एकेडमी में शिक्षा के साथ घुड़ सवारी का प्रशिक्षण ले रही है। भूमिका अभी छठवीं कक्षा में पढ़ रही है। भूमिका के प्रदर्शन से गांव और ननिहाल दोनों जगहों ही खुशी का माहौल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो