scriptदूल्हे ने अपनी ही शादी में कर दी फोटोग्राफर की पिटाई, जमकर बरसाए लात-घूंसे | groom beaten photographer in wedding union protest in sikar | Patrika News

दूल्हे ने अपनी ही शादी में कर दी फोटोग्राफर की पिटाई, जमकर बरसाए लात-घूंसे

locationसीकरPublished: May 20, 2019 05:59:01 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

सीकर जिले के खाटूश्यामजी में शादी में फोटोग्राफर के साथ मारपीट करने के विरोध में सोमवार को शेखावाटी फोटो समिति ने रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।

सीकर जिले के खाटूश्यामजी में शादी में फोटोग्राफर के साथ मारपीट करने के विरोध में सोमवार को शेखावाटी फोटो समिति ने रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।

दूल्हे ने अपनी ही शादी में कर दी फोटोग्राफर की पिटाई, जमकर बरसाए लात-घूंसे

सीकर।
Sikar जिले के खाटूश्यामजी में शादी में photographer के साथ मारपीट करने के विरोध में सोमवार को शेखावाटी फोटो समिति ने रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। जानकारी के अनुसार इलाके के कैलाश गांव में फोटोग्राफर प्रदीप सिंह शेखावत ने 12 मई को शादी की बुकिंग ले रखी थी। प्रदीप ने अपनी टीम के दो साथी फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को शादी में भेजा। स्टेज प्रोग्राम होने के बाद दूल्हा-दुल्हन के पोट्र्रेट लेने के लिए प्रदीप वहां पहुंचा। फेरे शुरू होने वाले थे तो प्रदीप खाना खाने पांडाल में चला गया। आरोप है कि इस दौरान वहां एक शराबी युवक आया और प्रदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में दूल्हा और अन्य कई लोगों भी टूट पड़े और जमकर लात-घूंसे बरसाएं। इस बीच अपने साथी का बीच बचाव करने दोनों फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर के साथ भी मारपीट कर उनके कैमरे तोड़ दिए। प्रदीप ने दुल्हे सहित 13 लोगों पर उसके साथ खाना खाते समय मारपीट करने का आरोप लगाते हुए खाटूश्यामजी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो