सीकर

सीकर में तेज बारिश के साथ बरसे ओले, झुंझुनूं में मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

शेखावाटी अंचल में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सीकर जिले में जहां तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। वहीं झुंझुनूं जिले के बगड़ में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी।

सीकरJan 24, 2019 / 06:23 pm

Vinod Chauhan

सीकर में तेज बारिश के साथ बरसे ओले, झुंझुनूं में मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

सीकर।

शेखावाटी अंचल में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सीकर जिले में जहां तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। वहीं झुंझुनूं जिले के बगड़ में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। सीकर जिले में सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रही। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। दांतारामगढ़ के खाचरियावास में बारिश के साथ ओले गिरे है। इसके अलावा कई स्थानों पर भी ओले की गिरने की सूचना है। पिछले कुछ दिनों से ही मौसम करवट बदल रहा है। गुरुवार को सीकर शहर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ के साथ झुंझुनूं शहर, बगड़, मुकुंदगढ़, नवलगढ़, खिरोड़ सहित अन्य इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बरसात, ओले और शीतलहर से सर्दी का असर भी तेज हो गया। जिससे गर्म कपड़ों में भी लोग ठिठुरते नजर आ रहे है।

बता दें अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से मावठ होने के बाद लगातार न्यूनतम पारा गोता लगा रहा है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री तक पहुंच गया। शेखावाटी में दिखा बर्फबारी का असर मौसम में बदलाव का कारण हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत से आने वाले हवाओं में नमी बढ़ गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.