सीकर

सीकर जिले का मान बढ़ा रहे हैं ये खिलाड़ी,जीते 42 स्वर्ण, सिल्वर व कांस्य पदक

झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पैरालंपिक चैंपियनशिप में जिले के दिव्यांगों ने प्रतिभा का परिचय देते हुए 42 पदकों पर कब्जा जमाया है।

सीकरDec 29, 2017 / 11:13 am

vishwanath saini



सीकर. झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पैरालंपिक चैंपियनशिप में जिले के दिव्यांगों ने प्रतिभा का परिचय देते हुए 42 पदकों पर कब्जा जमाया है। जिनमें स्वर्ण, सिल्वर व कांस्य पदक सभी शामिल हैं और इन दिव्यांगों ने यह पदक पॉवरलिफ्टिंग, भाला फेंक, गोला फेंक, तस्तरी फेंक, दौड़ व लंबी कूद में हासिल किए हैं। इनके इस उम्दा प्रदर्शन पर इनको प्रदेश स्तर पर सम्मान से नवाजा भी गया। आयोजक सहित पुरस्कार वितरकों ने इनकी महारथ की प्रसंशा करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 

इनमें मचाया धमाल
चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के कई खिलाड़ी शामिल हैं।
जिनमें शालिनी चौधरी, सुमन ढाका, मुनिया, सुरेंद्र शर्मा, अभिषेक शर्मा, राकेश, अशोक नेहरा, बबीता कुमावत, अमरचंद, अनील चौधरी, सुनील सबल, कृष्ण कुमार जांगिड़, रोहित सिंह, सुनेत्रा, रूद्रप्रताप, राजेंद्र बैरवा, कानाराम, सुशीला ग्वारिया, मोना अग्रवाल, राजेंद्र सेशमा, साबरमल, अंजू, लक्ष्मी व सरीता ने हौसला दिखाकर पदकों को अपनी झोली में डाला है।
 

इतने आए पदक
कोच महेश नेहरा के अनुसार पदक जीतने वालों में कई प्रकार के दिव्यांग हैं।
जिनमें दृष्टिहीन, हाथ व पैरों में विकलांगता, मूक बधिर व मानसिक विमंदित सहित बौने खिलाड़ी भी शामिल हैं। जिन्होंने चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण पदक, 21 सिल्वर व 11 कांस्य पदक जीते हैं।

Home / Sikar / सीकर जिले का मान बढ़ा रहे हैं ये खिलाड़ी,जीते 42 स्वर्ण, सिल्वर व कांस्य पदक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.