script

पति व भाई को थाने में बंधक बनाकर हेडकांस्टेबल ने महिलाओं के साथ की अश्लील हरकत व मारपीट, मुंह व पैर में आई चोट, एसपी ने शुरू करवाई जांच

locationसीकरPublished: May 24, 2022 06:16:35 pm

राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस थाने में पति व भाई को बंधक बनाकर हेडकांस्टेबल द्वारा उसकी पत्नी व साली के साथ मारपीट व अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है।

पति व भाई को थाने में बंधक बनाकर हेडकांस्टेबल ने महिलाओं के साथ की अश्लील हरकत व मारपीट, मुंह व पैर में आई चोट, एसपी ने शुरू करवाई जांच

पति व भाई को थाने में बंधक बनाकर हेडकांस्टेबल ने महिलाओं के साथ की अश्लील हरकत व मारपीट, मुंह व पैर में आई चोट, एसपी ने शुरू करवाई जांच

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस थाने में पति व भाई को बंधक बनाकर हेडकांस्टेबल द्वारा उसकी पत्नी व साली के साथ मारपीट व अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि पहले मुकदमा दर्ज होने का नाम लेकर उन्हें पुलिस थाने बुलाया गया। बाद में उनके साथ अभद्रता की गई। मामले में पिपराली की गुंगारा निवासी अर्चना ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद एसपी ने महिला का मेडिकल करवाने के साथ जांच शुरू कर दी है।

थाने बुलाकर की मारपीट
जानकारी के अनुसार पिपराली की गुंगारा गांव निवासी अर्चना ने एसपी कार्यालय में पेश होकर बताया कि दादिया पुलिस थाने से 22 मई को उनके पास फोन आया था। जिसमें उन्होंने पति जगदीश के खिलाफ केस दर्ज होने की बात कहते हुए थाने में पहुंचने की बात कही। जिसके बाद वह पति जगदीश, भाई हीरालाल व बहन प्रभाती के साथ दादिया थाने पहुंची। जहां मौजूद हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने चारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पति व भाई को बंधक बनाकर दोनों बहनों के साथ भी मारपीट करते हुए अश्लील हरकत की। जिससे दोनों बहनों के मुंह व पैर में चोट आई। आरोप है कि पति को छुड़ाने के लिए थाने में जमानत राशि के नाम पर दो हजार रुपए की मांग भी की गई।

थानाधिकारी ने बताया झूठा आरोप, एसपी ने करवाया मेडिकल
पीडि़ता की शिकायत पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने महिला का तारपुरा सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाकर जांच शुरू करवाई है। इधर, मामले में दादिया थानाधिकारी विजेंद्र सिंह व आरोपी हेडकांस्टेबल ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि पानी को लेकर हुए विवाद में चारों एक पक्ष की ओर से थाने पहुंचे थे। जहां आपस में विवाद करने पर पुलिस ने उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। मारपीट व अश्लील हरकत के आरोप बेबुनियाद है।

ट्रेंडिंग वीडियो