लू से ये जिले होंगे प्रभावित
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसर मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं जिले में लू का असर रहेगा। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर व श्रीगंगानगर जिले में लू से जनजीवन प्रभावित रह सकता है। इसी तरह 27 अप्रेल को झुंझुनूं, भरतपुर, धोलपुर, करौली तथा पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर, बीकानेर, पाली, चूरू, जैसलमेर व जोधपुर तथा 28 अप्रेल को झुंझुनूं, भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा तथा पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर, बीकानेर, पाली, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर व 29 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर व श्रीगंगानगर जिलों में लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
आज देशभर में ऐसा रहेगा मौसम
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भी राजस्थान के कई इलाकों में लू का असर रहने की संभावना जाहिर की है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राजस्थान, गुजरात, बिहार, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, आंतरिक ओडिशा और दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है। जबकि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल, दक्षिण तटीय कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और पश्चिमी हिमालय पर एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।