scriptशेखावाटी में हो सकती है बरसात, यहां भारी बरसात का अलर्ट | heavy rain alert in rajasthan | Patrika News

शेखावाटी में हो सकती है बरसात, यहां भारी बरसात का अलर्ट

locationसीकरPublished: Sep 17, 2021 09:45:41 am

Submitted by:

Sachin

शेखावाटी सहित राजस्थान में शुक्रवार को बरसात के आसार है। इनमें दक्षिण पूर्व राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बरसात भी हो सकती है।

शेखावाटी में हो सकती है बरसात, यहां भारी बरसात का अलर्ट

शेखावाटी में हो सकती है बरसात, यहां भारी बरसात का अलर्ट

सीकर. शेखावाटी सहित राजस्थान में शुक्रवार को बरसात के आसार है। इनमें दक्षिण पूर्व राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बरसात भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में शुक्रवार को बरसात हो सकती है। जो हल्की से मध्यम दर्जे की होने के आसार है। इनमें अलवर, भरतपुर, धोलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ में कहीं कहीं भारी बरसात भी हो सकती है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार भी शुक्रवार को प्रदेश के दक्षिण पूर्व क्षेत्रों में बरसात होने की संभावना बनी हुई है।

आगे जारी रहेगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी सहित प्रदेश में बरसात आगे भी जारी रह सकती है। विभाग के अनुसर छत्तीसगढ़ और आस-पास के उड़ीसा इलाके में कम दवाब का गहरा क्षेत्र बन चुका है। जिसके असर से शेखावाटी सहित प्रदेश में आगामी दिनो में बारिश का दौर जारी रहेगा।

देश में आज यहां बरसता के आसार
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दक्षिणपूर्व राजस्थान के अलावा कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है। जबकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, झारखंड के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

तपिश ने बढ़ाया पारा
इधर, शेखावाटी अंचल में मानसून के दूसरे चक्र की बारिश कम होते ही तपिश बढऩे लगी है। अधिकतम तापमान बढ़ रहा है जबकि न्यूनतम तापमान कम होता जा रहा है। सीकर में दो दिन से धूप में तेजी जारी है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान बढ़कर 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री पहुंच गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो