राजस्थान में आज भी होगी भारी बरसात, येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में बारिश का दौर अभी तीन दिन और जारी रहेगा। इस दौरान हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।

<p>राजस्थान में आज भी होगी भारी बरसात, येलो अलर्ट जारी</p>

heavy rain alert in rajasthan सीकर. राजस्थान में बारिश का दौर अभी तीन दिन और जारी रहेगा। इस दौरान हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से ऐसा होगा। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आज भी पूर्वी राजस्थान के पूर्वी संभागों अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर में अनेक स्थानों पर बारिश होगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में भी कुछ इलाकों में बादल गरज व बिजली की चमक के साथ बरस सकते हैं। इससे पहले मानसून सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर मेहरबान हुआ।

Weather Update. दो दिन यहां होगी झमाझम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद व उदयुपर जिलों में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अजमेर, चित्तोडगढ़़, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर व सिरोही के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जालौर, जोधपुर, नागौर व पाली जिलों में कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है। इसके बाद बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़ व कोटा जिलों में जहां बादल गरज के साथ भारी गति से बरसने के आसार हैं तो अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमन्द, सिरोही, टोंक व उदयपुर के अतिरिक्त पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर व पाली में कहीं कहीं हल्की बरसात होने के आसार हैं।

यहां जमकर बरसे मेघ (Rain in rajasthan)
इससे पहले मानसून सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर मेहरबान हुआ। बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, सिरोही व डूंगरपुर सहित कई जिलों में इस दौरान अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात बाड़मेर में 4.7 इंज दर्ज हुई। सिरोही में 3.7, बाड़मेर के बायतु में 2.9, पचपदरा में 2.4 तथा जोधपुर के लूणी में 2.5 इंच बारिश से क्षेत्र तरबतर हो गए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.