शिविर शुरू होने से पहले ही गांव से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व ग्रामीण पंचायत समिति के सामने विरोध करने पहुंचे गए। ग्रामीणों ने नियमन की कार्यवाही का विरोध जताते हुए उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत मांकड़ी में राजस्व ग्राम श्यामनगर में कृषि भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा रही है, जो नियम विरुद्ध है। पूर्व में भी इस इलाके में भूमि आवंटन हो चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि जहां भूमि आवंटन की जा रही है उसके पास गैर मुमकिन नाला है। ऐसे में नियमन आवंटन प्रक्रिया को निरस्त करने की ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है। ज्ञापन देने वालों में हवासिंह मांकड़ी, मुकेश कुमार सौनी, शिवराम, रामकुमार, कैलाशचंद सैनी, किशोर लाल, जितेन्द्र, बाबूलाल सैनी, चौथमल सैनी, मंजू देवी, कमला, पिंकी देवी आदि थी। शिविर में आमजन के आए प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कई मामलों को संबंधित विभाग को भेजकर जल्द निस्तारण करने के एसडीएम ने निर्देश दिए।
कन्यादान योजना का लाभ मिला शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अलग-अलग तीन परिवारों की कन्यादान योजना के तहत एसडीएम के निर्देशन में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अनिता वर्मा ने कुल एक लाख 24 हजार की राशि का चेक दिया। लेखाधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस का मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश सैनी की दो पुत्रियां आशा व पूजा सैनी की शादी में 62000 रुपए, एडवोकेट कॉलोनी निवासी मातादीन सैनी को अंत्योदय कार्ड योजना के दौरान पुत्री सिमरन सैनी के विवाह में 41000 रुपए का आर्थिक सहयोग व डांगी कॉलोनी निवासी चिमनलाल की पुत्री सुमन के विवाह में 21000 रुपए की अनुदान राशि दी गई।
फॉलोअप शिविर में जो भी आमजन परिवाद लेकर आए उनका निस्तारण किया गया। आवंटन एवं नियमन सलाहकार परामर्शदात्री समिति की बैठक अप्रिय कारणों से व कोरम पूरा नहीं होने से स्थगित की गई है।
बृजेश गुप्ता, उपखंड अधिकारी नीमकाथाना