वार्ड में होगा एनाउंसमेंट
अस्पताल में निजी अस्पतालों की तर्ज पर एक पूछताछ कक्ष बनाया जाएगा। जिसमें कार्यरत स्टॉफ सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करेगा। किसी कार्य से बाहर जाने वाले स्टॉफ को प्रबंधन या एचओडी को सूचित करना होगा। स्टॉफ के बाहर जाने के कारण की सूचना एचओडी की ओर से अस्पताल के अधीक्षक को दी जाएगी। इसके बाद ही वह ड्यूटी समय में अस्पताल से बाहर जा सकेगा। नियमित रूप से वरिष्ठ चिकित्सक वार्डों में राउंड करेंगे।
एक माह का रोस्टर होगा तैयार
प्रत्येक नर्सिंग कर्मचारी को हर वार्ड या विभाग में काम करने का अनुभव हो जिससे किसी भी परिस्थिति में परेशानी नहीं आए इसके लिए कल्याण अस्पताल में रोस्टर से ड्यूटी लगाई जाएगी। जिससे अस्पताल में रहने वाले कर्मचारी न केवल बेहतर सेवाएं दे पाएंगे वरन किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से डटकर मुकाबला किया जा सकेगा।
इनका कहना है
ड्यूटी समय में अस्पताल से बाहर जाने वाले चिकित्सक पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही स्टॉफ की रोस्टर से ड्यूटी लगाई जाएगी। अस्पताल में पूरे स्टॉफ को निर्धारित वर्दी में ड्यूटी देनी होगी। जिससे किसी भी विवाद की स्थिति में परेशानी नहीं होगी।
- डा महेन्द्र कुमार, अधीक्षक कल्याण अस्पताल