scriptमैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की तरह नहीं बोलता, अब तक नहीं मांगनी पड़ी माफी- सांसद सुमेधानंद सरस्वती | I don't speak like Congress state president- MP Sumedhanand Saraswati | Patrika News

मैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की तरह नहीं बोलता, अब तक नहीं मांगनी पड़ी माफी- सांसद सुमेधानंद सरस्वती

locationसीकरPublished: Oct 21, 2021 10:28:15 pm

Submitted by:

Sachin

देश में 100 करोड़ कोविड टीकाकरण की उपलब्धि को लक्ष्य रखकर आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने गुरुवार को कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

मैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की तरह नहीं बोलता, अब तक नहीं मांगनी पड़ी माफी- सांसद सुमेधानंद सरस्वती

मैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की तरह नहीं बोलता, अब तक नहीं मांगनी पड़ी माफी- सांसद सुमेधानंद सरस्वती

सीकर. देश में 100 करोड़ कोविड टीकाकरण की उपलब्धि को लक्ष्य रखकर आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने गुरुवार को कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने पहली बार किसी टीके का देश में उत्पादन कर दूसरे देशों तक पहुंचाने को केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। सांसद ने कहा कि आज 100 करोड़ टीकाकरण उन विपक्षियों को करारा जवाब है जो दिसंबर तक टीकाकरण की पीएम मोदी की बात पर हंसते थे। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने टीकाकरण रोकथाम का काम किया। प्रदेश सरकार एक तरफ टीके नहीं मिलने की बात कहती, दूसरी ओर डस्टबीन में टीके खराब होते मिलते । 18 से अधिक आयु वर्ग के टीके अपने स्तर पर लगाने की बात कहकर भी सरकार पलट गई। सांसद ने पिपराली आश्रम की जमीन विवाद पर पीसीसी चीफ व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को भी लपेटे में लिया। कहा कि जमीन विवाद का जवाब वे अगले सप्ताह दस्तावेजी प्रमाण के साथ देंगे। क्योंकि वे हर सवाल का जवाब अध्ययन के बाद व तथ्य के साथ रखते हैं। एक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की तरह नहीं जो 2011 में वीर सावरकर के माफीनामे व 2015 में गांधीजी के भारत आने की बात कहते हैं। बोले, साढ़े सात साल की राजनीति में उन्होंने कभी कोई ऐसा शब्द नहीं कहा जिस पर उन्हें माफी मांगनी पड़े। आश्रम में आयोजित यज्ञ में किसान मोर्चा के विरोध प्रदर्शन पर भी उन्होंने कहा कि यह धार्मिक आयोजन था। जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए थी।


95 देशों को भेजे टीके
100 करोड़ टीकाकरण पर पीएम मोदी, वैज्ञानिकों, चिकित्साकर्मियों व मीडिया का आभार जताते हुए सांसद ने कहा कि पहले टीके विदेशों में इजात होकर 15 साल बाद तक देश में आते थे। लेकिन, पहली बार ऐसा हुआ है जब देश में टीके बनकर विकसित देशों सहित 95 देशों में पहुंचे हैं। जबकि विरोधियों ने कई भ्रांतियां भी फैलाई थी। टीकाकरण की उपलब्धि पर उन्होंने अभियान के सहयोगियों का सम्मान करने की बात भी कही। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने भी पीएम मोदी को कोविड19 व टीकाकरण का कुशल प्रबंधन करने वाला बताया। प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी व मीडिया प्रभारी जितेन्द्र माथुर भी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो