scriptIf Dotasara has pride then he will contest from any seat: Rathore | डोटासरा में घमंड है तो किसी भी सीट से मुकाबला कर लेंगे: राजेंद्र राठौड़ | Patrika News

डोटासरा में घमंड है तो किसी भी सीट से मुकाबला कर लेंगे: राजेंद्र राठौड़

locationसीकरPublished: Sep 16, 2023 07:38:57 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा किसी भी सीट से उनसे मुकाबला कर सकते हैं।

डोटासरा में घमंड है तो किसी भी सीट से मुकाबला कर लेंगे: राठौड़
डोटासरा में घमंड है तो किसी भी सीट से मुकाबला कर लेंगे: राठौड़

सीकर. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा किसी भी सीट से उनसे मुकाबला कर सकते हैं। वे इसके लिए तैयार हैं। राठौड़ शनिवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर लोहिया रिसोर्ट में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। जहां उनके प्रति पीसीसी चीफ के बढ़ते बयानों के आधार पर आगामी चुनाव उन दोनों के बीच होने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि डोटासरा उनके दोस्त और बड़े नेता हैं। जो उन्हें बार- बार चुनौती देते रहते हैं। बोले, वे सात बार और डोटासरा तीन बार चुनाव जीते हैं। यदि डोटासरा को घमंड है तो किसी भी सीट से मुकाबला कर लेंगे। कहा, शेखावाटी में अहंकार और बड़बोलापन नहीं चलता। लक्ष्मणगढ़ में इस बार कमल खिलना तय है। वहां जनसभा में सुभाष महरिया व हरिराम रणवां के समर्थकों के आमने- सामने होने के सवाल पर उन्होंने गुटबाजी से इन्कार किया। बोले, वहां की वीडियो क्लिप तो वे आगे भी दिखाएंगे, जिसमें महरिया, रणवां व दिनेश जोशी सहित सभी नेताओं ने कमल खिलाने के लिए हाथ उठाकर एकजुट होने का संदेश दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.