रास्ते में पेशाब के लिए रुका था मृतक
गौरतलब है कि किरडोली छोटी निवासी मृतक मुकेश कुमार जाट (34) पुत्र श्रवण कुमार रोडवेज बस डिपो के पास मोबाइल रिपेयर का काम करता था। रात को दुकान बंद कर वह सांवली स्थित मकान के लिए रवाना हुआ था। इसी बीच रास्ते में वह पेशाब करने रुक गया। जहां आरोपी सिराज शराब पी रहा था। सिराज ने मुकेश से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस पर दोनों एक बारगी गुत्थगुत्था हो गए। इसी बीच सिराज ने पत्थर उठाकर मुकेश के सिर में तीन चोट मार दी। इससे बाद मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में नजदीकी लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पत्नी को फोन कर कहा था रास्ते में हूं
मामले में मृतक के चचेरे भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि दुकान से रवाना होने के बाद मुकेश की पत्नी सजना देवी ने उसे फोन भी किया था। जिसमें उसने खुद को रास्ते में बताते हुए जल्दी घर पहुंचने की बात कही। लेकिन, इसके बाद भी वह नहीं पहुंचा। इसके बाद करीब 10 बजे उसके मारपीट में घायल होने व एसके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। इस पर जब एसके अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।