Video: आरयूबी शुरू हो तो मिले शहरवासियों को सुविधा
सीकरPublished: May 18, 2023 11:55:52 am
एलसी नंबर 76 का मामला
संघर्ष समिति 111 दिन तक दे चुकी है धरना


Video: आरयूबी शुरू हो तो मिले शहरवासियों को सुविधा
नीमकाथाना. शहर के मध्य में स्थित एलसी नंबर 76 पर बनने वाले आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) का निर्माण कार्य भूमि अवाप्त नहीं होने से वर्षाें से निर्माण कार्य अटका है। हससे शहरवासियों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि नगर पालिका ने आमजन की सुविधाओं को देखते हुए दोनों तरफ सीढ़िया लगवाई हैं। गौरतलब है कि फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण होने के चलते फाटक को बंद कर दिया गया था, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि ओवरब्रिज का निर्माण हो चुका है, लेकिन शहरवासियों की मांग है कि बंद फाटक के स्थान पर अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। ताकि फाटक के दोनों ओर लोगों के साथ ही वाहनों का भी आवागमन हो सके। इस मांग को लेकर रेलवे लाइनों के पश्चिम संघर्ष समिति की ओर से फाटक पर 111 दिन तक धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद आरयूबी के लिए लाइनों के नीचे बॉक्स डाल दिए, लेकिन अभी तक दोनों तरफ जमीन अधीग्रहण नहीं होने से आरयूबी का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लाइनों के पश्चिम तरफ निवास कर रहे लोगों के लिए मुश्बित बनी हुई है।