सीकर

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एईएन को धरने पर बैठाया

शिवसिंहपुरा स्थित हाउसिंग बोर्ड का मामला

सीकरAug 23, 2019 / 05:32 pm

Vinod Chauhan

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एईएन को धरने पर बैठाया

सीकर. सडक़, नाली जैसी समस्याओं से वर्षों से जूझ रहे शहर के शिवसिंहपुरा स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को आवासन मंडल के एइएन को बंधक बनाकर चार घंटे तक सडक़ पर बैठाए रखा। बाद में क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान करवाने के आश्वासन पर एइएन को छोड़ा गया। इस दौरान लोगों ने कॉलोनी का रास्ता भी जाम रखा। कॉलोनी के लोगों का कहना है न्यू हाउसिंग बनने के बाद से ही आवासन मंडल ने कॉलोनी की नालियों की सफाई नहीं करवाई है।

नालियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे आम रास्तों में गंदा पानी भरा रहता है। क्षेत्र की सडक़ों की भी अभी तक सुध नहीं ली गई है। आवासन मंडल के सहायक अभियंता शिवशंकर दोपहर में वहां बने सामुदायिक भवन गए तो क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने एइएन को घेरकर वहीं बैठा लिया। बाद में उन्हें सडक़ पर लाया गया। इस दौरान लोगों ने पत्थर डालकर कॉलोनी का रास्ता जाम कर दिया। करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुआ घटनाक्रम शाम सात बजे तक चला। इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने एडीएम को भी अपनी समस्या से अवगत करवाया। न्यू हाउसिंग बोर्ड समग्र विकास समिति के अध्यक्ष बी.एल.मील ने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले भी कॉलोनी के लोगों ने समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। उस दौरान सोसयटी व आवासन मंडल के बीच लिखित समझौता हुआ था। आवासन मंडल ने समस्याओं के समाधान की तरफ ध्यान नहीं दिया। एइएन शंकर ने कहा कि समस्याओं का जायजा लिया गया है जल्द समाधान करवाया जाएगा।
इनका कहना है
कॉलोनी में आवासन मंडल की तरफ से सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। कॉलोनी के लोग अपने स्तर पर घरों से कचरा संग्रहित करवाते हैं। आवासन मंडल को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ताराचंद, स्थानीय निवासी
आवासन मंडल ने कॉलानी बनाने के बाद क्षेत्र के लोगों की सुध नहीं ली है। तीन वर्ष से अधिक समय से कॉलोनी की नालियों की सफाई नहीं करवाई गई है। नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सडक़ें भी बदहाल स्थिति में हैं।
विजेंद्र जाखड़, स्थानीय निवासी

Home / Sikar / समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एईएन को धरने पर बैठाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.