यदि आपको भी अपनी तिजोरियां भरनी है तो धुलण्डी से पहले नहीं छोड़ें खाटू ...
खाटू मेला समाप्त, लेकिन असली पिक्चर अभी बाकी है।

सीकर. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि दस दिन तक लगने वाले खाटूश्यामजी मेले के बाद भी देश के व्यवसायिक घराने खाटू का दर नहीं छोड़ते हैं। दरअसल वे यहां धुलण्डी तक रुकते हैं और खाटू बाबा का वह आशीर्वाद लेकर यहां जाते हैं जिससे वे सालभर अपनी झोली भरते रहते हैं।
दरअसल, बाबा श्याम का मेला सम्पन्न होने के बाद श्याम भक्तों को धूलण्डी को इंतजार रहता है। भक्त बाबा के दरबार में धूलण्डी खेलने के बाद विदा लेंगे। देश के कोने कोने से लाखों की तादात में श्याम भक्त मेले में आते है जो धूलण्डी तक रूकते हैं।
आखिर कया है इसके पीछे की कहानी...?
धूलण्डी पर बाबा श्याम का खजाना लुटाया जाता है। जिसको प्रवासी श्याम भक्त जाते समय बाबा के खजाने को साथ लेकर जाते है। धुलण्डी के दिन शाम को चार बजे बाबा श्याम की विशेष फूलडोल आरती होती है। इस आरती के समय प्रवासी श्रद्घालुओं को बाबा के चढ़ावे से सिक्के का खजाना भी प्रसाद के रूप में दिया जाता है। जिसको लेने के लिये भी भक्तों की भारी भीड़ लगती है। बाबा से मिले इस आशीर्वाद के रूपी में मिले सिक्के को लोग अपने व्यापार में वृद्धि के लिए गल्लो व तिजोरियों में रखते हैं।
साल में सिर्फ एक बार
खाटू भक्तों के लिए यह मौका साल में सिर्फ एक बार आता है। खाटू भक्त इस दिन का सालभर इंतजार भी करते हैं। इसके लिए मंदिर में काफी भीड़ भी रहती हैं। जिसके लिए खाटू सेवा समिति को काफी इंतजाम भी करने होते हैं।
निशानों और नारियलों का लगा अम्बार
दस दिवसीय मेले में भक्तों द्वारा लाखों की तादात में लाखों निशानों और नारियलों का अम्बार लग गया है। श्याम मंदिर के उपर निशान तो दूर से ही खड़े दिखाई दे रहे हैं। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह ने बताया कि चढ़ावे में आए निशानों के बासों व नारियलों को निलाम कर उसकी राशि कमटी ट्रस्ट में जमा की जाती है। वहीं निशानों के श्याम दुपट्टे बनवाकर भक्तों को वितरित किए जाते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज