सीकरPublished: Oct 12, 2023 09:47:49 am
Akshita Deora
IMD Rain Alert: प्रदेशभर में 3 दिन बाद फिर मौसम बदलता नजर आएगा। कई जिलों में ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अब 15 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे प्रदेश में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
IMD Rain Alert: प्रदेशभर में 3 दिन बाद फिर मौसम बदलता नजर आएगा। कई जिलों में ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अब 15 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे प्रदेश में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसकी वजह से ड्राई कंडीशन बन रही है, जो अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगी। इसके बाद 15 अक्टूबर को एक नया विक्षोभ एक्टिव होगा और जिससे 15 अक्टूबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और शेखावाटी क्षेत्र, नॉर्थ वेस्ट में सिस्टम का असर रहेगा और बारिश होगी।