दो चरण में होगा निर्माण पहले चरण में मेडिकल कॉलेज सांवली परिसर में तीन सौ बेड का नया भवन बनेगा। बहुमंजिला भवन में बेसमेंट सहित अन्य सुविधा मिलने से पार्किंग जैसे अव्यस्थाओं से निजात मिल जाएगी। मरीजों के लिए राहत की बात है कि सुपर स्पेशिलिटी सुविधा में मिलेगी। जिससे गंभीर मरीजों को जयपुर या अन्य शहरों की तरफ रेफर नहीं करना पड़ेगा। सांवली में मेडिकल कॉलेज परिसर में सुपर स्पेशिलिटीज वाला नया ट्रोमा बनेगा। जिससे राजमार्ग पर होने वाले सड़क हादसे के मरीजों को फौरन इलाज मुहैया करवाया जा सके। दूसरे चरण में कल्याण अस्पताल परिसर में पानी की टंकी, पुराने एमसीएच विंग सहित अन्य जगह को खाली किया जाएगा। मरीजों के लिए राहत की खबर है कि अस्पताल बनने से गंभीर मरीजों को रैफर नहीं करना पडेगा।
एल ए जारी सांवली में बनने वाले अस्पताल के लिए एल ए जारी कर दिया है। भूमि का कब्जा ले लिया। तय समय पर अस्पताल बनाने के लिए ठेकेदार को पाबंद किया गया है। देश यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आरएसआरडीसी