जरूरत हो तो ही करवाए चिकित्सकों के अनुसार एक्सरे, सोनोग्राफी जैसी जांच के बाद ही मरीज की सिटी स्केन या एमआरआई करवानी चाहिए। चिकित्सकों को एमआरआई और सीटी स्केन के दौरान निकलने वाली विकिरणों से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में बताया जाना जरूरी है। जिससे संबंधित मरीज को घातक विकिरणों से बचाया जा सके। इसके बाद कई बार मरीज बिनाकारण ही सीटी स्केन और एमआरआई जांच करवाने की जिद््द करता है। जिससे न केवल जरूरत मंद अन्य मरीजों का समय खर्च होता है। वहीं मरीज के स्वास्थ्य को नुकसान होता है।
इनका कहना है अस्पताल में एक अप्रेल से सीटी व एमआरआई जैसी महंगी जांच को निशुल्क कर दिया गया है। फिलहाल अप्रेल माह में होने वाली सभी जांच को लेकर डेटा जुटाए जा रहे हैं। एक मई से इस संबंध में स्पष्ट गाइडलाइन आने के बाद सभी जांच पूरी तरह से निशुल्क हो जाएगी। अस्पताल में संचालित सेंटर पर कोइ्र व्यक्ति बाहर से आकर जांच करवाता है तो उसे पाबंद किया जाएगा।
डा महेन्द्र कुमार, अधीक्षक कल्याण अस्पताल