सीकरPublished: Sep 08, 2023 11:19:14 am
Mukesh Kumawat
नीमकाथाना. ग्राम छापर में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में नव निर्मित कक्षा कक्ष का विधायक सुरेश मोदी ने फ ीता काटकर लोकर्पण किया। क्षेत्रवासीयो ने विधायक का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
नीमकाथाना. ग्राम छापर में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में नव निर्मित कक्षा कक्ष का विधायक सुरेश मोदी ने फ ीता काटकर लोकर्पण किया। क्षेत्रवासीयो ने विधायक का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि राज्य सरकार शैक्षिक विकास और नई पीढ़ी के भविष्य को संवारने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से भरसक प्रयासों में जुटी हुई है। विद्यालय में शिक्षा के विकास एवं विस्तार की दिशा में अनथक प्रयास किए जा रहे है। इससे छात्रों को बढ़ावा मिला है और नींव मजबूत हो रही है। इस मौके पद गोपाल मोदी, प्रधान प्रतिनिधि राजैन्द्र यादव, सरपंच किशन यादव, प्रेम यादव, धमेन्द्र बडवा, रोहित कालावत, भोलाराम गुर्जर, डिम्पल सैन, सुनिल छापर, सुरेश जांगिड़, गिरधारी यादव, रामचन्द गुर्जर, रामनिवास गुर्जर और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।