scriptगांव में आश्रम में निकला इंडियन कोबरा सांप, लंबाई देखकर हर कोई रह गया हैरान | indian black cobra snake found at Ashrama in khoru village laxmangarh | Patrika News

गांव में आश्रम में निकला इंडियन कोबरा सांप, लंबाई देखकर हर कोई रह गया हैरान

locationसीकरPublished: Oct 05, 2019 05:33:26 pm

Submitted by:

Naveen

Snake Found at Village : लक्ष्मणगढ़ उपखंड के खोरू गांव में शुुक्रवार को भर स्थित सोमजति जी के आश्रम में 6 फीट लंबा काला सांप ( Black Snake 6 Feet Long ) निकलने से हडक़ंप मच गया।

गांव में संत के आश्रम में निकला इंडियन कोबरा सांप, लंबाई देखकर हर कोई रह गया हैरान

गांव में संत के आश्रम में निकला इंडियन कोबरा सांप, लंबाई देखकर हर कोई रह गया हैरान

सीकर।
Snake Found at Village : सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के खोरू गांव में शुुक्रवार को भर स्थित सोमजति जी के आश्रम में 6 फीट लंबा काला सांप ( Black Snake 6 Feet Long ) निकलने से हडक़ंप मच गया। आश्रम में काम करने वाले सेवकों ने सांप को देखा तो इसकी सूचना सांप पकडऩे वाले कैलाश सैनी को दी। कैलाश सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सांप निकलने की बात सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जिसने भी सुना वह दौडकऱ आश्रम पहुंचा। कैलाश और उनकी टीम ने सांप को पकडऩे के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सांप आश्रम में इधर-उधर भागता नजर आया।

गांव में संत के आश्रम में निकला इंडियन कोबरा सांप, लंबाई देखकर हर कोई रह गया हैरान

करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काले लंबे सांप को पकड़ा। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। एक्सपर्ट कैलाश सैनी ने बताया कि काला सांप ब्लैक मादा इंडियन कोबरा सांप ( Indian Black Cobra Snake ) है, जो अत्यंत जहरीला होता है। इस सांप के काटने के बाद मात्र 2 घंटे में ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। सांप को पकडऩे के बाद उसे सुुुुुुुुुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

गांव में संत के आश्रम में निकला इंडियन कोबरा सांप, लंबाई देखकर हर कोई रह गया हैरान

काले रंग और 6 फीट लंबा सांप देखकर हैरान
गांव में अचानक निकले 6 फीट काले रंग के सांप को देखकर हर कोई हैरान था। जिसने भी सुना वह सांप देखने के लिए दौड़ पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो