Pulwama Attack को लेकर वायरल वीडियो की अब साइबर सेल करेगी जांच
पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए परिवाद में वीडियो के माध्यम से देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

सीकर.
पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए परिवाद में वीडियो के माध्यम से देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। इधर, प्रकरण सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच साइबर सेल को सौंपी है। ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। परिवाद में नवलगढ़ रोड, चरणसिंह नगर में रहने वाले पूर्व सेवानिवृत कमांडेंट बीएल रैवाड़ का कहना है कि दो मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया था। जिसमें एक व्यक्ति खुद का नाम बता रहा है और वीडियो के माध्यम से यह बताने का प्रयास कर रहा है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुई सीआइएसएफ जवानों की शहादत सत्ता में बैठे भारतीय नेताओं के षडय़ंत्र का हिस्सा थी। जबकि इस तरह का प्रचार-प्रसार करना गलत है। इससे करोड़ों भारतीयों की भावनाएं आहत हो रही होंगी। ऐसे में इस वीडियो पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। षडय़ंत्र में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। क्योंकि सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे इस वीडियो से देश में नागरिक संघर्ष भी हो सकता है और सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। विश्व पटल पर भारत की छवि धूमिल हो सकती है तथा नेतृत्व के प्रति घृणा के भाव पैदा हो सकते हैं।
फौजी ने समझी पीड़ा
परिवादी बीएल रैवाड़ के अनुसार वह खुद सीआइएसएफ में कमांडेंट रह चुके हैं। इसलिए जवानों की शहादत को बखूभी समझते हैं। लेकिन, यूएसए में बैठे इस शख्स द्वारा वीडियो वायरल कर भावनाओं को भडक़ाया जा रहा है। जो बर्दाश्त के बाहर है। इसके खिलाफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ताकि शहादत को दूसरा रंग नहीं दिया जा सके।
बड़े नेताओं के नाम
सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे इस वीडियो में देश के बड़े नेताओं की आवाज बताई जा रही है। इनमें एक आवाज महिला की है। यह वीडियो पाकिस्तान में भी चैनलों पर दिखाया जा रहा है। जिसकी जांच सेल को सौंपी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज