सीकर

राजस्थान पत्रिका की पहल से इस असहाय परिवार को मिला आशियाना

कलक्टर ने सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में राजस्थान पत्रिका के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यही मीडिया का सच्चा धर्म है।

सीकरJun 25, 2018 / 04:01 pm

vishwanath saini

राजस्थान पत्रिका की पहल से इस असहाय परिवार को मिला आशियाना

लक्ष्मणगढ़. क्षेत्र के भोजासर गांव निवासी भंवरी देवी के आपदाग्रस्त परिवार के लिए पत्रिका की पहल पर लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद की ओर से निर्मित मकान रविवार को उसे सौंपा गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर नरेश ठकराल ने कहा कि कुछ लोग हमेशा नकारात्मक बातें ही करते हैं, लेकिन उनकी बातों पर गौर करने की बजाय हमें अच्छे कार्य करते रहना चाहिए।


कलक्टर ने सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में राजस्थान पत्रिका के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यही मीडिया का सच्चा धर्म है। कार्यक्रम को जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, नागरिक परिषद की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष विष्णु भूत, उपाध्यक्ष राजकुमार पारीक, सचिव पवन गोयनका आदि ने भी संबोधित किया। परिषद के केन्द्रिय सचिव अशोक चूड़ीवाला ने संगठन के क्रियाकलापों की जानकारी दी। संचालन बाबूलाल सैनी व पवन गोयनका ने किया। इससे पहले कलक्टर ने भंवरी देवी को नवनिर्मित मकान की चाबी सौंपी तथा नाम पट्टिका का अनावरण किया।


नागरिक परिषद की ओर से भंवरी देवी के परिवार को सात लाख रुपयों की लागत के मकान के साथ ही करीब डेढ़ लाख रुपयों की लागत वाले उपकरण भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में व्यवसायी जुगल किशोर जाजोदिया, परिषद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगदीश सैनी, जाट समाज अध्यक्ष नथमल ढाका, सरपंच हंसराज बाटड़, सुरेश बजाज, निशांत गोयनका, सचिन झांकल, अभय सैनी अंकुर गोयनका, गीता जोशी, भाजपा नेता अलका शर्मा, सोनू सोमाणी, पार्षद मंगला देवी, हरफूल गोदारा, राकेश भोजासर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


पत्रिका की खबर बनी प्रेरणा
भोजासर निवासी भंवरी देवी तथा उसके दोनों दिव्यांग बेटों मनोहर व महेश के गरीब तथा असहाय परिवार के बारे में राजस्थान पत्रिका में फरवरी में समाचारों की शृंखला प्रकाशित की गई थी। खबरों से प्रेरित होकर लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के पदाधिकारियों ने भोजासर जाकर पीडि़त परिवार की स्थिति देखी तथा उन्हें मकान बनवाकर देने की घोषणा की थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.