scriptSocial pride: फिल्म से गोवंश की दशा सुधारने की पहल | Initiative to improve the condition of cows through film | Patrika News

Social pride: फिल्म से गोवंश की दशा सुधारने की पहल

locationसीकरPublished: Jun 26, 2022 11:27:41 pm

Submitted by:

Mukesh Kumawat

श्रीमाधोपुर के युवा फिल्मकार मनीष ने उठाया बीड़ा, डोक्यूमेंट्री फिल्म में दर्शा रहे गोशालाओं की दुर्दशा

Social pride: फिल्म से गोवंश की दशा सुधारने की पहल

Social pride: फिल्म से गोवंश की दशा सुधारने की पहल

सीकर/श्रीमाधोपुर. कस्बे के युवा फिल्मकार ने वृत्त चित्रों के जरिये गोवंश व गोशाला की दुर्दशा को सामने लाकर सुधारने की पहल की है। श्रीमाधोपुर निवासी मनीष गुल्याणी श्रीश्याम फिल्म्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले श्रीकृष्ण गोशाला श्रीमाधोपुर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे हैं। सह निर्माता नरेश गुल्याणी व निदेशक आदित्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग श्रीमाधोपुर में की जा रही है। इसमें गोशाला समिति के कृष्ण गोकुलका, हेमंत गोपालका, महेंद्र कयाल, सुरेश वशिष्ठ, परमानंद सोनी सहयोग कर रहे हैं।

ऐसे आया विचार

मनीष ने बताया कि गोमाता की दुर्दशा को देखकर इस तरह की फिल्म बनाने का विचार मन में आया। इसके बाद उन्होंने टीम के साथियों सलाह मशवरा किया और फिल्म बनाने की योजना बनाई। इसके बाद श्रीकृष्ण गोशाला के पदाधिकारियों से संपर्क साधा। उन्होंने भी साथ देते हुए गोशाला की स्थिति से अवगत करवाया। इसके बाद पदाधिकारियों व टीम को साथ लेकर गोशाला का निरीक्षण किया गया। इसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई। दो दिन से फिल्मांकन जारी है।

प्रतिभाओं व परिजनों का सम्मान

रींगस. सिमारला जागीर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह हुआ। इसमें ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ ने कक्षा 10 व 12 के प्रतिभावान विद्यार्थियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। प्रधानाचार्य सुमन कुमारी ने बताया कि कक्षा 10 में वैभव हरितवाल ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके गांव में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान सरपंच घासीराम हरितवाल, उपसरपंच प्रभात सामोता, बद्रीप्रसाद यादव, शीशराम बिजारणियां, निशा खर्रा, सरोज यादव, भागीरथ मीणा, शेरसिंह कुड़ी, गोपाल हरितवाल, लक्ष्मण बिजारणिया, नंदकिशोर बागड़ा, गणपत बिजारणियां आदि मौजूद रहे।

53 प्रतिभाएं सम्मानित

रींगस. आर्यन मॉडल शिक्षण संस्थान में 53 होनहारों व उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा मुख्य अतिथि, पार्षद मोतीलाल कुमावत, हरि प्रसाद बलोदा विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता संस्था संरक्षक उदयभान धींगडा ने की। प्रधानाचार्य मल्लिका खत्री ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कमांडो संग्राम सिंह बलोदा, एडवोकेट दिनेश अग्रवाल, बीरबल निठारवाल, जितेंद्र शर्मा, बंशीधर खेदड, अर्जुन कुमावत, नीर कंवर, बलवीर सिंह, सौरभ शर्मा, रश्मि शर्मा, सुरेश गढ़वाल, ममता शर्मा, कंचन आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो