scriptInterest free loan not repaid on time, now penalty and interest will h | समय पर नहीं चुकाया ब्याज मुक्त लोन, अब देना होगी पेनल्टी व ब्याज | Patrika News

समय पर नहीं चुकाया ब्याज मुक्त लोन, अब देना होगी पेनल्टी व ब्याज

locationसीकरPublished: Jul 13, 2023 11:42:29 am

Submitted by:

Puran Shekhawat

जिले के दस हजार से ज्यादा किसानों पर डिफाल्टर होने का खतरा मंडरा रहा है। इन किसानों ने रबी सीजन का बकाया लोन समय पर जमा नहीं कराया। जमा करवाने की अंतिम तिथि निकलने के कारण अब इन किसानों को पेनल्टी के साथ ब्याज भी देना पड़ेगा।

समय पर नहीं चुकाया ब्याज मुक्त लोन, अब देना होगी पेनल्टी व ब्याज
समय पर नहीं चुकाया ब्याज मुक्त लोन, अब देना होगी पेनल्टी व ब्याज

यह सीकर जिले के किसानों के बुरी खबर हो सकती है। इस बार आर्थिक मार के कारण जिले के दस हजार से ज्यादा किसानों पर डिफाल्टर होने का खतरा मंडरा रहा है। इन किसानों ने रबी सीजन का बकाया लोन समय पर जमा नहीं कराया। जमा करवाने की अंतिम तिथि निकलने के कारण अब इन किसानों को पेनल्टी के साथ ब्याज भी देना पड़ेगा। ऐसे में अब लोन जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने पर इन किसानों को राहत मिल सकेगी। ब्याजमुक्त लोन जमा करवाने की अंतिम निकलने के कारण डिफाल्टर किसानों को ब्याज के रूप में बीस लाख रुपए से ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। वहीं डिफाल्टर होने के कारण इन किसानों को अब खरीफ सीजन के लिए ब्याजमुक्त लोन की नई राशि जारी नहीं हो पा रही है। उल्लेखनीय है कि किसानों को फसलों की बुवाई के लिए साहूकारों के चंगुल में आने से बचाने के लिए सहकारिता विभाग की ओर से ब्याजमुक्त लोन दिया जाता है। सीकर जिले में 238 ग्राम सेवा सहकारी समितियां लोन बांटने का काम कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.