scriptबच्चों ने दिया पृथ्वी को बचाने का संदेश | International Ozone Conservation Day celebrated in sikar | Patrika News

बच्चों ने दिया पृथ्वी को बचाने का संदेश

locationसीकरPublished: Sep 17, 2019 07:04:17 pm

Submitted by:

Ajay

अंतरराष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस सोमवार को मनाया गया।

बच्चों ने दिया पृथ्वी को बचाने का संदेश

बच्चों ने दिया पृथ्वी को बचाने का संदेश

सीकर. अंतरराष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर राधाकृष्ण मारू गल्र्स स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम किए गए। सुबह छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान आमजन को ओजोन परत को बचाने का संदेश दिया। इसके बाद निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, आशुभाषण प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य विनीता शर्मा, विज्ञान क्लब प्रभारी अनिता चौधरी व शारदा चौधरी ने ओजोन परत के क्षरण व बदलते पर्यावरण के बारे में बताया। इसी तरह पिपराली रोड स्थित श्री एजुकेशन एकेडमी में ग्रीन डे मनाया गया। निदेशक महेश जांगिड़ व प्रधानाचार्य गरिमा जांगिड़ ने हरियाली का महत्व बताया।
बच्चों ने दिया संदेश
सीकर. पोलोग्राउंड स्थित किड्स किंगडम कॉन्वेन्ट स्कूल अंतरराष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस दौरान प्री-प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने विद्यालय के खेल मैदान में सैंकड़ों फूलदार पौधे लगाए व चित्रकला के माध्यम से प्रकृति, पृथ्वी और ओजोन क्षरण जैसे विषय पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संस्था निदेशक मंजू लाटा ने कहा कि हरियाली का आवरण बढ़ाने से वाहनों कल कारखानों से निकलने वाली हानिकारक गैंसों के प्रदूषण को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रबंधक कृष्ण गोपाल पांडे, प्रशासक डीएन पारीक, प्रमिला पारीक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंदा शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता आयोजित
सीकर. विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर फतेहपुर रोड स्थित शेखावाटी पीजी कॉलेज में कई कार्यक्रम हुए। इस मौके पर निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर, चार्ट, मॉडल्स व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने उत्साह से भागीदारी निभाई। प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर डॉ बिजेद्रसिंह, प्रहलाद राय, सुनील शर्मा, प्रमोद सैनी, वीणा सैनी, ममता व कुलदीप सिंह ने भी विचार
व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो