script

नीलगाय के गले में फंसा लोहे का तार, दिनभर तडफ़ता रहा बेजुबान जानवर

locationसीकरPublished: Aug 14, 2018 09:36:33 pm

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

nil gai

सीकर- नीलगाय के गले में फंसा लोहे का तार, दिनभर तडफ़ता रहा बेजुबान जानवर

सीकर। सीकर के पलसाना कस्बे के लढ़ाणा रोड पर नाथूवाला जोहड़े के पास मंगलवार को एक बेजुबान जानवर वनविभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण दिनभर घायलावस्था में तडफ़ता रहा।

बाद में शाम को जब पत्रिका संवाददाता ने मौके पर पहंचकर अधिकारियों से बात की तब जाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नीलगाय के गले में फंसे लोहे के तार को निकाल कर उसे मुक्त करवाया।
जानकारी के अनुसार नाथूवाला जोहड़े के पास एक खेत से गुजर रही बिजली की हाई वॉलटेज लाइन के खंभे के पास लोगों ने सुबह नीलगाय को दर्द से करहाते देखा तो आस पास के काफी लोग वहां एकत्रित हो गए और वन विभाग को सूचना दी कि एक नीलगाय के गले में लोहे का तार फंसा हुआ है।
लोहे का तार नीलगाय के गले में इस कदर फंसा हुआ था कि उससे गला कटा गया। जिससे नीलगाय लहूलुहान हो गया। लोगों ने नीलगाय को काबू में करने के प्रयास भी किए लेकिन वो लोगों के काबू में नही आ रहा था।
इधर सूचना के बाद भी वन विभाग के कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से नही लिया। जिससे बेजुबान जानवर शाम तक भूखा प्यासा मौके पर ही दर्द से करहाता रहा।

बाद में पत्रिका संवाददाता ने मौके पर पहुंच कर वन विभाग के अधिकारियों से मामले को लेकर बात की तब जाकर सीकर से वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायल नीलगाय को काबू में कर गले से लोहे के तार को निकाकर उसे मुक्त किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो