scriptराजस्थान के ओमप्रकाश मिठारवाल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, फिर भी हाथ लगी ये निराशा | ISSF World Cup : Om prakash mitharwal Manu Bhakar Made World recor | Patrika News

राजस्थान के ओमप्रकाश मिठारवाल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, फिर भी हाथ लगी ये निराशा

locationसीकरPublished: Apr 27, 2018 04:16:05 pm

Submitted by:

vishwanath saini

राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मनु-मिठारवाल की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत की और क्वालिफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

Om prakash mitharwal

Om prakash mitharwal

नई दिल्ली/सीकर. भारत की पदक उम्मीद मनु भाकर और ओम प्रकाश मिठारवाल कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्वकप राइफल /पिस्टल /शॉटगन के दूसरे चरण में गुरूवार को क्वालिफिकेशन में विश्व रिकार्ड के बावजूद पदक से चूक गए और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।

राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मनु-मिठारवाल की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत की और क्वालिफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 778 का स्कोर किया और जर्मनी के क्रिस्श्चन और सांद्रा से एक अंक के अंतर से रिकार्ड अपने नाम किया।

manu bhaker om prakash
क्वालिफिकेशन में जर्मन जोड़ी पांचवें नंबर पर रही लेकिन फाइनल में उन्होंने दूसरा स्थान पाया और रजत पदक जीता। चीनी जोड़ी शियो जी और जियायू वू ने फाइनल में विश्व रिकार्ड 487.7 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। सर्बिया के दामिर मिकेक और जोराना अरूनोविच को कांस्य पदक मिला मनु-मिठारवाल चौथे स्थान पर रहे। उल्लेखीनय है कि मनु भाकर हरियाणा की रहने वाली हैं। मनु का जन्म 18 फरवरी 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ है।
om prakash Family
जानिए कौन है ओमप्रकाश मिठारवाल
-ओमप्रकाश मिठारवाल राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर उपखण्ड के गांव सिहोड़ी की ढाणी नीमड़ी के रहने वाले हैं।
-सीकर सेना भर्ती रैली 2014 में ओमप्रकाश भारतीय सेना में भर्ती हुआ।
-शुरुआत में हथियार चलाने की जानकारी नहीं थी, मगर प्रेक्टिस से यह सब संभव हो पाया।
-ओमप्रकाश चार बार इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। कई पदक जीते हैं।
-ओमप्रकाश का जन्म किसान सज्जन सिंह के घर 15 अगस्त 1995 को हुआ था।
-चार भाई-बहनों में सबसे छोटे ओमप्रकाश ने दसवीं तक की पढ़ाई गांव से ही की।
-इसके बाद सीकर आ गए पढऩे। वर्तमान में इंदौर के मऊ राजपूताना रेजीमेंट में हवलदार के पद पर हैं।
-ओमप्रकाश ने गोल्ड कोस्ट में हाल ही आयोजित कॉमनवैल्थ गेम 2018 में दो पदक जीते हैं।
-ओमप्रकाश के पदक जीतने की खुशी में ढाणी में नीमड़ी में जश्न का माहौल रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो